इंदौर में कोरोना का कोहराम, सिंतबर में ली 174 की जान, संक्रमितों का आंकड़ा 24 हजार पार

इंदौर, आकाश धोलपुरे। मध्यप्रदेश (Madhyapradesh) की आर्थिक राजधानी इंदौर (Indore), मेडिकल हब इंदौर, आधुनिक शहर इंदौर, मिनी मुंबई इंदौर, देश मे स्वच्छता में नम्बर 1 इंदौर में कोरोना किस कदर कोहराम मचा रहा है इसका ताजा उदाहरण सितंबर में देखने को मिला है। पूरे माह हर रोज कोरोना (Corona) ने ऐसे धमाके किये की हर कोई हैरान रह गया।

सितंबर माह के 30 दिनो में 8 दफा 200 से ज्यादा संक्रमित मरीज सामने आए और 10 बार ऐसा हुआ कि 300 से ज्यादा संक्रमित सामने आए वही सबसे ज्यादा याने 12 दफा ऐसा हुआ कि 400 से ज्यादा कोरोना संक्रमित (Corona infected) सामने आए याने की सितंबर माह में इंदौर ने जमकर सितम ढाया। बीते माह की 29 तारीख को सबसे ज्यादा रिकॉर्ड 482 संक्रमित मरीज सामने आए और बुधवार याने 30 सितंबर को 469 मरीज सामने आए है। इधर, कोविड – 19 के खतरनाक वायरस ने 174 लोगो की जान भी ले ली।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)