शहीद जवान की अंतिम विदाई में उमड़ा शहर, बेटी ने दी मुखाग्नि, हर आंख हुई नम

crpf-martyr-harishchandra-last-farewell-in-bhopal--

भोपाल। छत्तीसगढ़ के धमतरी में हुए नक्सली हमले में शहीद हुए भोपाल के सीआरपीएफ जवान हरीशचंद्र पाल को आज शनिवार को नम आंखों से अंतिम विदाई दी गई। बेटी मिष्ठी ने देश के लिए कुर्बान होने वाले पिता को मुखाग्नि दी। आज सुबह से ही शहीद के घर के बाहर लोगों के जुटने का सिलसिला शुरू हो गया था। अपने लाल को आखिरी सलाम देने के लिए हर उम्र के लिए लोग पहुंचे। जैसे जवान का पार्थिव शरीर घर लाया गया आंसुओ का सैलाब फुट पड़ा पत्नी और बेटी की आंखों से आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे थे। वो एकटक शहीद हरीश चंद्र को देख रहे थे।

शहीद जवान को अंतिम विदाई देने के लिए शहर भर के लोग उमड़ पड़े, पूरे समय वीर अमर रहे के नारे गूंजते रहे| जवान की इस शहादत पर हर किसी को गर्व भी था और आँखे नाम थी| मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह भी हरीश चंद्र को अंतिम विदाई देने पहुंचे। उन्होंने शहीद के पार्थिव शरीर पर फूल माला अर्पित की और दुख की इस घड़ी में परिवार का हौंसला बढ़ाया। वहीं कमलनाथ सरकार में मंत्री पीसी शर्मा भी जवान को अंतिम विदाई देने पहुंचे| महापौर कृष्णा गौर, सांसद आलोक संजर के अलावा भोपाल डीआईजी और सीआरपीएफ के कई आला अफसर मौजूद थे।


About Author
Avatar

Mp Breaking News