77 डॉलर तक पहुंचा क्रूड ऑयल, MP के कई जिलों में आज बदल गए पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें ताजा भाव

कच्चे तेल के भाव 76 डॉलर के पार जा चुके हैं। भोपाल समेत मध्यप्रदेश के कई जिलों में आज पेट्रोल और डीजल के भाव स्थिर हैं।

Petrol And Diesel Rate: ग्लोबल मार्केट में इन दिनों क्रूड ऑयल के भाव में उछाल देखा जा रहा है। एक बार फिर कच्चे तेल की कीमत $77 के करीब पहुंच चुकी है। ब्रेंट क्रूड 0.38 फीसदी की वृद्धि के साथ 76.81 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है। वहीं डब्ल्यूटीआई क्रूड की कीमत 72.07 डॉलर प्रति बैरन है। तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं। मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में आज के भाव में बदलाव देखा गया है। राजस्थान और बिहार में फ्यूल के रेट गिरावट आई है। मध्य प्रदेश के कई जिलों में आज इनके भाव में बदलाव हुआ है। कहीं वृद्धि हुई है तो कहीं गिरावट हुई है।

भोपाल, दमोह, गुना, डिंडोरी, दतिया, श्योपुर और उमरिया में आज पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। होशंगाबाद में पेट्रोल की कीमत में 0.74 रुपये और मुरैना में 0.53 रुपये की वृद्धि हुई है। इन शहरों में डीजल के भाव में भी बढ़ोतरी देखी गई है। इसके अलावा सागर, रायसेन, नरसिंहपुर, हरदा, सतना और शहडोल में भी आज फ्यूल के रेट में उछाल आया है।

आगर मालवा, अनूपपुर, अशोकनगर, बालाघाट, छिंदवाड़ा, देवास, इंदौर, जबलपुर, कटनी, रतलाम, रीवा, सागर, टीकमगढ़, उज्जैन और विदिशा में ईंधन के भाव में गिरावट दर्ज की गई है। रीवा में आज पेट्रोल में 0.93 रुपये और डीजल में 0.85 रुपये की गिरावट देखी गई है। राजधानी भोपाल में पेट्रोल की कीमत 108.65 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 93.90 रुपये प्रति लीटर है। वहीं जबलपुर में पेट्रोल की कीमत 108.68 रुपये प्रति लीटर और डीजल की 93.96 रुपये प्रति लीटर है। रीवा में पेट्रोल का भाव 111.05 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच चुका है। ग्वालियर में 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 108.98 रुपये और डीजल की 96.12 रुपये प्रति लीटर है।

BREAKING NEWS