Mon, Dec 29, 2025

Employee DA Hike News : दो महीने के अंदर कर दिया जाएगा राज्य कर्मचारियों के DA का भुगतान, सीएम ने किया ऐलान, एरियर को लेकर कही यह बात

Written by:Shruty Kushwaha
Published:
Employee DA Hike News : दो महीने के अंदर कर दिया जाएगा राज्य कर्मचारियों के DA का भुगतान, सीएम ने किया ऐलान, एरियर को लेकर कही यह बात

DA News : केंद्र सरकार द्वारा महंगाई भत्ते को 4% बढ़ाने को लेकर कई महीने पहले आदेश पारित किया जा चुका है। इस बढ़े हुए महंगाई भत्ते का फायदा न केवल केंद्रीय कर्मचारियों और अधिकारियों को मिलेगा बल्कि पेंशन धारकों को भी मिलेगा। केंद्र के इस निर्णय के बाद कई राज्य सरकारों ने भी इस महत्वपूर्ण फैसले को लेकर अपनी कैबिनेट में मुहर लगाई है।

इन कारणों से रुका हुआ DA Hike का फैसला

लेकिन कई राज्य अभी भी ऐसे हैं जहां इस फैसले को लागू करने को लेकर अब तक रुपरेखा नहीं बन पाई है। कई राज्यों में चुनावों को लेकर तो कई राज्यों में आर्थिक स्थिति को लेकर अब तक कर्मचारियों के बढ़े हुए महंगाई भत्ते पर रोक लगी हुई है।

जल्द होगा डीए और एरियर का भुगतान

ऐसे में अब कांग्रेस शासित हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को लेकर बड़ी घोषणा की है। कर्मचारी संगठन के एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी कर्मचारियों को बढ़े हुए महंगाई भत्ते की किस्त को लेकर दो-तीन महीने और इंतजार करना पड़ सकता है। अपने इस बयान पर उन्होंने राज्य सरकार की आर्थिक बदहाली का हवाला दिया और राज्य की पुरानी बीजेपी सरकार पर निशान साधा। इसके साथ ही उन्होंने राज्य के कर्मचारियों से वादा भी किया की सभी का 2 साल के एरियर का भुगतान सरकार द्वारा निश्चित तौर पर किया जाएगा।

पांच दिवसीय कार्य सप्ताह पर कही यह बात

इसके साथ ही पंजाब के मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार की कर्मचारियों की पांच दिवसीय कार्य सप्ताह की मांग पर विचार करने की भी बात कही है। सुक्खू ने ओल्ड पेंशन स्कीम और उसको लेकर हो रहे राज्य सरकारी कर्मचारियों को लाभ को लेकर भी सरकार जमकर तारीफ की। उन्होंने बताया कि पुरानी पेंशन से राज्य सरकार के लगभग 1.36 लाख कर्मचारियों को फायदा पहुंच रहा है।