आतंकी हमले पर दिग्विजय का सवाल, ‘क्या यह इंटेलिजेंस फेलियर नहीं, सरकार जांच कराएगी..?’

digvijay-singh-attack-on-modi-government-on-pulwama-terrorist-attack

भोपाल|  जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार को बड़ा आतंकी हमला हुआ।  इस हमले के बाद देश भर में आक्रोश की लहर है| देश ही नहीं दुनिया भर में इस हमले की निंदा की जा रही है| वहीं हमले की कड़ी निंदा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकियों को मुँहतोड़ जवाब देने के लिए सुरक्षाबलों को पूरी आजादी दे दी है| उन्होंने सभी राजनीतिक दलों को इस समय एक साथ एकजुट होने की अपील की| उनोहने कहा कि इस हमले का देश एकजुट होकर मुकाबला कर रहा है, ये स्वर विश्व में जाना चाहिए| वहीं हमले को लेकर विरोधी दलों ने सुरक्षा एजेंसियों की चूक बताते हुए सवाल उठाये हैं| मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने CRPF के 2500 जवान जिस रास्ते से जा रहा था, वहां आने वाली गाड़ियों को क्यों नहीं सर्च किया गया. उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी घटना हो गई, लेकिन क्या आईबी और रॉ को इसकी जानकारी नहीं मिल पाई थी. क्या यह खुफिया एजेंसियों की विफलता नहीं है. क्या NSA अजित डोभाल की जिम्मेदारी नहीं है. क्या इस पूरे मामले की केंद्र सरकार जांच करेगी| 

पुलवामा आतंकी हमले के बाद विपक्षी नेता सरकार पर हमलावर हो गए हैं|  कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय ने भी सरकार पर हमला बोला है| उन्होंने ट्वविटर पर हमले की कड़ी निंदा करते हुए शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी | साथ ही सरकार और खुफिया एजेंसियों पर सवाल खड़े किये हैं| उन्होंने लिखा है “मैं इस कायराना हमले की निंदा करता हूँ और वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ। क्या मोदी जी आपको याद है किस सरकार ने जैश ए मोहम्मद के प्रमुख आतंकवादी मसूद अज़हर को छोड़ा था? आतंकवादियों से समझौता करना किसी भी परिस्थिति में उचित नहीं है”।


About Author
Avatar

Mp Breaking News