MP Politics : दिग्विजय सिंह ने सीएम शिवराज को लिखा पत्र, बच्चों के यूनिफॉर्म में भ्रष्टाचार को लेकर जांच की मांग
गणवेश की गुणवत्ता का मामला उठाया, भ्रष्टाचार करने वाले वेंडरों, ठेकेदारों, दलालों और अधिकारियों के गठजोड़ की राज्य स्तर से जांच की मांग
Digvijaya Singh wrote a letter to CM Shivraj : दिग्विजय सिंह जी ने उमरिया जिले सहित पूरे प्रदेश में करोड़ों रुपये कीमत के गणवेश (यूनिफॉर्म) को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा है। इसमें उन्होने गणवेश की गुणवत्ता का मामला उठाते हुए कहा है कि इससे समझौता करने वाले एवं नाप के हिसाब से न देकर छोटी गणवेश देकर भ्रष्टाचार करने वाले वेंडरों, ठेकेदारों, दलालों और अधिकारियों के गठजोड़ की राज्य स्तर से जांच कराई जाए। उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की कि जांच के बाद दोषी पाये जाने पर एट्रोसिटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया जाए।