दीपिका पादुकोण की ‘छपाक’ MP में टैक्स फ्री, रिलीज से पहले सरकार का बड़ा फैसला

भोपाल। बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के जेएनयू जाने के बाद एसिड सर्वाइवर पर बनी उनकी फिल्म ‘छपाक’ रिलीज़ से पहले विवादों में आ गई है। एक धड़ा जहां खुलकर सोशल मीडिया पर विरोध कर रहा है वही दूसरा धड़ा सपोर्ट में उतर आया है। दीपिका को लेकर राजनीति भी गर्म है। इसी बीच मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार ने फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया है। सीएम कमलनाथ ने खुद ट्वीट कर इसका ऐलान किया है। उन्होंने इस फिल्म को एसिड पीड़ित महिलाओं को लेकर एक सकारात्मक संदेश देने की कहानी पर आधारित बताया है।

दरअसल, सीएम कमलनाथ ने ट्वीट कर इसकी घोषणा की है। सीएम ने ट्वीट कर लिखा है कि दीपिका पादुकोण अभिनीत ऐसिड अटैक सर्वाइवर पर बनी फ़िल्म “ छपाक “ जो 10 जनवरी को देश भर के सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है , को मध्यप्रदेश में टैक्स फ़्री करने की घोषणा करता हूँ।वही उन्होंने अगले ट्वीट में लिखा है कि यह फ़िल्म समाज में ऐसिड पीड़ित महिलाओं को लेकर एक सकारात्मक संदेश देने के साथ-साथ उस पीड़ा के साथ आत्मविश्वास , संघर्ष , उम्मीद , और जीने के जज़्बे  की कहानी पर आधारित है और ऐसे मामलों में समाज की सोच में बदलाव लाने के संदेश पर आधारित है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News