सीजनल वायरल इंफेक्शन को न समझें कोरोना, दोनों के लक्षण एक जैसे

इंफेक्शन

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मौजूदा मौसम (season) और समय में सीजनल वायरल इंफेक्शन (seasonal viral infection) फैलता ही है। इस बार इसी समय कोरोना (corona) के चरम पर होने की वजह से लोग सीजनल इंफेक्शन को भी कोरोना संक्रमण समझकर दहशत (fear) में हैं। दोनों ही बीमारी के लक्षण लगभग (symptoms) एक जैसे ही हैं जिसके चलते लोग कोरोना संक्रमण की जांच करवा रहे हैं और मानसिक उथल-पुथल से जूझ रहे हैं। डॉक्टरों (doctors) के अनुसार जो लोग सीजनल वायरल इंफेक्शन से पीड़ित हैं अधिकतर उनकी रिपोर्ट निगेटिव आ रही है। डॉक्टर उन्हें संदिग्ध कोरोना संक्रमित की श्रेणी में रखकर पहले उनकी जांच कर रहे हैं।

यह भी पढे़ं… अच्छी खबर : कोरोना पॉजिटिव महिला ने दिया स्वस्थ बच्चे को जन्म


About Author
Pratik Chourdia

Pratik Chourdia

CTO & Digital Head of MP Breaking News