Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1

संसद में बैन हुए दर्जनों शब्द, पाप, शर्मनाक और गुंडागर्दी जैसे शब्द भी लिस्ट में शामिल, देखें पूरी लिस्ट

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। संसद ( Parliament) के दोनों सदनों (लोकसभा और राज्यसभा) में कई शब्दों का इस्तेमाल नहीं किया जा पाएगा। जैसे की पाप, शर्मनाक, गुंडागर्दी, कमीना, गुंडों की सरकार, संदेवनहीन, करप्शन, तानाशाह, दलाल भी लिस्ट लिस्ट में शामिल हैं। “असंसदीय शब्द 2021 (Unparliamentary Words) ” के तहत ऐसे कई शब्दों और वाक्यों की एक लिस्ट तैयार की गई है, जिनका इस्तेमाल लोकसभा और राज्यसभा में करने से कार्यवाही की जाएगी। इस असंसदीय शब्दों का इस्तेमाल संसद भवन में करना गलत बर्ताव माना जाएगा और इन शब्दों का इस्तेमाल करने वाले सदस्यों को संसद की कार्यवाही का हिस्सा नहीं बनाया जाएगा।

यह भी पढ़े… MP किसानों के लिए अच्छी खबर, 18 जुलाई से होगा MSP पर मूंग खरीदी का रजिस्ट्रेशन, जाने अपडेट

50 पेज की रिपोर्ट में ऐसे कई शब्दों को शामिल किया गया है। संसद में हो रहे हंगामे और चर्चा के दौरान इस शब्दों को असंसदीय करार कर दिया गया है। अहंकार, अहम, कटमनी, करप्शन, काला बाजारी, गांजा पीना, गुंडों के अड्डे, चपरासी, कोयला चोर, चांडाल, क्रूर, चोर, दलाल, धोखेबाज, सांड, जुमलाजीवी, चीरहरण, चिलम पीना, चरस पीना, सफेद झूठ, झूठ, कोरा झूठ, दलाली, दोगली, जयचंद, चौकड़ी, गुरुचोर, गुल खिलाना, नौटंकी, निकम्मा, डंडा, डाका, दोहरा चरित्र, धज्जियां, बलात्कार, पिट्टू, धोखा, नंगा, भीख, बेवकूफ, काला दिन, छल, अपमान, लोलिपोप, बेगैरत, भक्षक, बाल बुद्धि संसद, फुलिश, विश्वासघात, भ्रष्टाचार में लिप्त, लात मारना, शकुनि, शर्मनाक, सीना जोरी, सेक्सुअल हैरेसमेंट, हड़पना, अपमान, हत्या, हत्यारा, काला सत्र, खरीद फरोख्त, खून से खेती, छल, दंगा, तानाशाही, दादागिरी, धोखा, पागलपन, मिर्ची लगना समेत कई शब्दों को असंसदीय घोषित कर दिए गए हैं।


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है। अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"