MP Breaking News
Sun, Dec 21, 2025

Earthquake in MP: जबलपुर और उमरिया में महसूस किए गए भूकंप के झटके, 3.6 रिएक्टर रही तीव्रता

Published:
Last Updated:
Earthquake in MP: जबलपुर और उमरिया में महसूस किए गए भूकंप के झटके, 3.6 रिएक्टर रही तीव्रता

Earthquake in MP: एक बार फिर मध्यप्रदेश में भूकंप के झटके महसूस किये गए। रविवार सुबह 11 बजे पंचमढ़ी और जबलपुर संभाग में इसका असर देखने को मिला है। इस बात की जानकारी नेशनल सेंटर ऑफ  सीस्मोलॉजी (National Center For Seismology) ने ट्वीट करके दी है। जबलपुर के कुंडम, चंदिया, पनागर और शाहपुरा के साथ उमरिया के कुछ इलाके भी प्रभावित हुए हैं। पंचमढ़ी से 218 किलोमीटर दूर जमीन के करीब 23 किलोमीटर नीचे की गहराई में भूकंप का केंद्र बताया जा रहा है।

कुछ दिन पहले ही ग्वालियर में भूकंप के झटके महसूस किये गए थे। ग्वालियर से दक्षिण पूर्व में 28 किलोमीटर दूर टेकनपुर इलाके में जमीन से 10 किलोमीटर नीचे की गहराई में भूकंप का केंद्र बताया गया था। जिसकी तीव्रता 4.0 रिएक्टर थी। भिंड, श्योपुर, दतिया और शुवपुरी जिले में इसका असर देखा गया था ।