Earthquake: सोमवार को छतीसगढ़ में भूकंप के झटके महसूस किए गए। जिसकी तीव्रता 4.9 रही। मध्यप्रदेश के सिंगरौली और अनूपपुर में इसका असर देखा गया। इन दोनों जिलों में करीब 8 बजे लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए। यहाँ किसी प्रकार के नुकसान की खबर सामने नहीं आई है।
छत्तीसगढ़ में आधे घंटे में दो बार आया भूकंप
छतीसगढ़ के सरगुजा और सूरजपुर जिलें में आधे घंटे में दो बार भूकंप से धरती कांपी, जिससे लोगों में हड़कंप मच गया। 8:04 बजे पहला भूकंप आया, जिसकी तीव्रता 4.9 रही। लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। वहीं दूसरा भूकंप 8:26 बजे आया, जिसकी तीव्रता 3.9 रही। इस घटना से लोगों में डर का माहौल बना हुआ। अब तक जानमाल की कोई खबर सामने नहीं आई है।
भूकंप का केंद्र
भूकंप का केंद्र फुण्डुडिहारी से 4 किलोमीटर दूर बताया जा रहा है। वहीं हाइपोसेंटर 11 किलोमीटर की गहराई में रहा। राज्य के कई स्कूलों में दरार आने की खबर भी सामने आ रही है।