मंज़र भोपाली को बिजली विभाग ने भेजा 36 लाख का बिल, शायर ने कहा- ‘एमपी गज़ब है’

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मशहूर शायर मंज़र भोपाली (Manzar Bhopali) को बिजली विभाग ने एक महीने का बिल (Electricity bill) 36 लाख 86 हजार का भेजा है। ये जानकारी खुद उन्होने अपने ट्विटर अकाउंट पर बिल की कॉपी शेयर करके दी।

नकली रेमडेसिवीर मामला: US की कंपनी ने कहा- ‘हमने नहीं भेजे इंजेक्शन’

मंजर भोपाल ने ट्विटर पर लिखा है “36.86.660 का मई महीने का बिजली का बिल मेरे घर का सरकार ने भेजा है, मध्य प्रदेश गज़ब है, बात कुछ अजब है, मैं तो ये ही कहूंगा, तुम जियो हज़ारों साल, कि जनता हो जाए कंगाल।” उनका कहना है कि उनके घर केवल सदस्य हैं और वे हर महीने समय से अपना बिल जमा करते हैं। पिछले दिनों वे कोरोना पॉजिटिव भी हो चुके हैं और अब भी उनकी तबियत पूरी तरह ठीक नहीं। ऐसे में इस बिजली के बिल ने उन्हें और झटका दिया है। शायर का कहना है कि एक महीने का बिल 36 लाख कैसे आ सकता है। उनका घर वीआईपी रोड पर है और वे तीन कमरों के मकान में रहते हैं। उन्होने लिखा है कि लॉकडाउन और कोविड की वजह से शायर के कलम की स्याही तक सूख चुकी है, ऐसे में ये 36 लाख का बिल कहां से भरा जाए। ये बिल रिश्वतखोरी और भ्रष्टाचार का खुला दावतनामा है।


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।

Other Latest News