उपभोक्ताओं को झटका देने की तैयारी में सरकार, 7 फीसदी महंगी हो सकती है बिजली

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की 28 सीटों पर उपचुनाव (By election) होने के बाद अटका हुआ बिजली (Electricity) का नया टैरिफ लागू करने के तैयारी तेज हो गई है। संभावना है कि बिजली दर 7% दरें बढ़ाई जा सकती है।

दरअसल कोरोना काल (Corona Era) के अलावा उपचुनाव होने के कारण सरकार भी नया टैरिफ लागू करने के पक्ष में नहीं थी। 7 महीने तक मामला टलता रहा, सुनवाई भी नहीं हुई। अब उपचुनाव में सकारात्मक माहौल देख इस पर जल्द फैसला हो सकता है, जो बिजली उपभोक्ताओं के लिए भार बढ़ाने वाला होगा।


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।