MP में बढ़ेंगे रोजगार के साधन, MNREGA को लेकर CM Shivraj के अधिकारियों को बड़े निर्देश

Kashish Trivedi
Published on -
Shivraj

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (MP) में मनरेगा (MNREGA) के तहत प्रदेश के युवाओं को रोजगार (employment) उपलब्ध कराए जाएंगे। इसके लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj) द्वारा अधिकारी को निर्देश दिए गए हैं। सीएम शिवराज ने कहा कि प्राथमिकता से इस कार्य को पूरा किया जाए। साथ ही सीएम शिवराज ने जाकर प्रदेश के हितग्राहियों को इसे जोड़ा जाए और उन्हें लाभान्वित किया जाए।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि MNREGA से रोजगार के अवसर बढ़ाने का कार्य प्राथमिकता से किया जायेगा। उन्होंने अधिकारियों को मनरेगा से जोड़कर हितग्राहियों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। सीएम शिवराज मंत्रालय में मध्यप्रदेश राज्य रोजगार गांरटी परिषद की सामान्य सभा की बैठक में योजनाओं की समीक्षा कर रहे थे।

 MP News: शिवराज सरकार की बड़ी तैयारी, अधिकारियों को मिले निर्देश – शीघ्र पूरा हो यह काम

सीएम शिवराज ने कहा कि प्रदेश में लेबर बजट का बेहतर ढंग से उपयोग किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सबको रोजगार दिलाने के लिए बेहतर कार्य हो रहा है। मनरेगा के क्रियान्वयन में कोई कमी नहीं छोड़ी जा रही है। उन्होंने कहा कि मजदूरों को समय पर मजदूरी का भुगतान किया जाये। सीएम शिवराज ने कहा कि केन्द्र सरकार से राशि उपलब्ध होने पर मजदूरी देने में विलम्ब नहीं हो।

सीएम शिवराज ने कहा कि प्रदेश में मछली पालन तेजी से बढ़े। मनरेगा से जोड़कर हितग्राहियों को लाभान्वित करें। बकरी पालन को भी बढ़ावा दिया जाये। पुष्कर धरोहर समृद्धि अभियान में पुराने तालाबों का जीर्णोद्धार करें। तालाबों का चिन्हांकन का कार्य तेजी से करें। इससे जल-स्तर बढ़ने के साथ प्रदेश में रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। उन्होंने सोशल ऑडिट करने और राशि का दुरूपयोग पाये जाने पर वसूली की कार्यवाही करने के निर्देश दिए।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News