बुंदेलखंड के यह दिग्गज नेता थामेंगे ‘हाथ’, राहुल गांधी के सामने होंगे कांग्रेस में शामिल

ex-bjp-senior-leader-Ramkrishna-Kusmaria-will-join-Congress

भोपाल| विधानसभा चुनाव में भाजपा की मुश्किलें बढ़ाने वाले बुंदेलखंड के दिग्गज नेता और पूर्व मंत्री रामकृष्ण कुसमरिया का कांग्रेस में जाना तय हो गया है| शुक्रवार को कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गाँधी की सभा में सभी बड़े नेताओं की उपस्तिथि में कुसमरिया कांग्रेस में शामिल होंगे| विधानसभा चुनाव के बाद से ही उनका झुकाव कांग्रेस की तरफ था, वहीं पिछले दिनों उन्होंने इसको लेकर संकेत भी दिए थे और लोकसभा चुनाव लड़ने का एलान भी किया था|  अब जब कुसमरिया कांग्रेस का हिस्सा बनने जा रहे हैं तो बुंदेलखंड किसी सीट से उनका चुनाव लड़ना भी तय माना जा रहा है| 

कुसमरिया ने बीजपी में गुटबाजी हावी होने का आरोप लगाया है| उन्होंने कहा कि अब बीजेपी में कोई बात सुनने वाला नही है, वहीं कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष की तारीफ करते हुए कहा कि राहुल गांधी सहज और सरल हैं, काम करने वाले है आगे उनका भविष्य अच्छा हैं बात सुनते हैं, और वक़्त बदलाव का हैं| लोकसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड से कांग्रेस जहाँ से भी टिकट देगी वे चुनाव लड़ेंगे| उन्होंने कहा कि मोहमाया त्यागकर बीजेपी से 40 साल पुराना रिश्ता तोड़ रहा हूं| कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और कमलनाथ ने उनके पार्टी में शामिल होने का स्वागत किया है| 


About Author
Avatar

Mp Breaking News