लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस का बड़ा दांव, पूर्व विधायक और रिटायर्ड IFS ने थामा ‘हाथ’

ex-bsp-mla-usha-chaudhary-and-ifs-azad-singh-dabas-joined-congress

भोपाल| लोकसभा चुनाव से पहले नेताओं के दल बदलने का दौर शुरू हो गया है| एक सप्ताह के भीतर तीन पूर्व विधायकों ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है| शनिवार को शिवराज सरकार के खिलाफ आंदोलन करने वाले रिटायर्ड आईएफएस अधिकारी आजाद सिंह डबास ने कांग्रेस की सदस्यता ले ली है। साथ ही रेहगांव की पूर्व बसपा विधायक ऊषा चौधरी भी कांग्रेस में शामिल हो गई हैं। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज अपने निवास पर दोनों को कांग्रेस की सदस्यता दिलाई। 

कांग्रेस में शामिल हुए दोनों नेताओं को जल्द ही प्रदेश कांग्रेस कमेटी में नई जिम्मेदारी दी जाएगी। आजाद सिंह डबास ने एक सरकारी अफसर रहते हुए जहां वन संरक्षण के क्षेत्र में उल्लेखनीय काम किया| वहीं उन्होंने कई मामलों में सरकार की योजनाओं और नीति पर भी सवाल उठाए| इस अवसर पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह, पर संगठन महामंत्री चन्द्रप्रभाष शेखर भी मौजूद थे। इससे पहले 29 जनवरी को दो पूर्व विधायक, और एक पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष समेत एक दर्जन समर्थकों ने कांग्रेस का हाथ था| भोपाल में मुख्यमंत्री कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया की उपस्तिथि में सभी कांग्रेस में शामिल हुए| यह सभी नेता सिंधिया के संसदीय क्षेत्र के अशोकनगर क्षेत्र से समबन्ध रखते हैं| 


About Author
Avatar

Mp Breaking News