लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा पर चंदा संकट, कार्यक्रम के लिए नहीं मिलेगा पैसा!

financial-crunch-in-madhya-pradesh-bjp

भोपाल। विधानसभा चुनाव हारने के बाद मध्य प्रदेश में भाजपा पर आर्थिक संकट आ गया है। हार के एक महीने बाद ही पार्टी फंड में कमी आने लगी है। लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी किसी भी तरह आर्थिक तौर पर कमजोर होना नहीं चाहती है। सूत्रों के मुताबिक आम चुनाव होने के कारण केंद्र से भी पार्टी को निर्देश है कि चंदा अधिक से अधिक जमा करने का प्रयास करें। 

पार्टी जब सत्ता में थी तब किसी ने चंदे की परवाह नहीं की। लेकिन अब बीजेपी संगठन ने अपने खर्चों में कटौती करना शुरू कर दी है। चुनाव हारने से पहले पार्टी के तमाम खर्चों की बागडोर पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह के हाथ में होती थी। सत्ता से बाहर होने के साथ ही पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान का रोल भी अब इस काम में लगभग खत्म हो गया है। अब प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह के पास पार्टी खर्चों की पूरी जिम्मेदारी है। प्रदेश मुख्यालय से लेकर जिला स्तर तक पार्टी को चंदे की कमी से जूझना पड़ रहा है। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News