चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका, पूर्व विधायक का बेटा BJP में शामिल

former-congress-mla-son-rahul-chouhan-join-bjp-in-bhopal

भोपाल। मध्य प्रदेश में जैसे जैसे मतदान का समय पास आ रहा है नेताओं के दल बदलना भी जारी है। इस बार कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। लोकसभा चुनाव से पहले बैतूल में कांग्रेस के आदिवासी कोरकू नेता और पूर्व विधायक स्व सतीश चौहान के पुत्र युथ कांग्रेस भैसदेही के अध्यक्ष राहुल चौहान ने गुरूवार को बीजेपी का दामन थाम लिया है। भोपाल में बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में उन्होंने पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान और सांसद प्रभात झा की उपस्थिति में सदस्यता ली। 

दरअसल, राहुल चौहान बैतूल के युवा कांग्रेस भैसदेही के अध्यक्ष थे। उन्होंने बीजेपी में शामिल होने क बाद कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि लगातार पार्टी के अंदर उनके समज की अनदेखी की जा रही थी। उन्होंने कहा कि कोरकू समाज बैतुल लोकसभा मतदार संघ में निर्णायक भूमिका निभाता आया है क्योंकि भैंसदेही, हरसूद, टिमरनी विधानसभा में कोरकू वोटर्स की संख्या लगभग 3.50 लाख की है | इससे निश्चित ही कांग्रेस को बड़ा नुकसान होगा।  भाजपा में उनका स्वागत पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रभात झा, बैतुल के पूर्व विद्यायक, पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल, भैसदेही के पूर्व विधायक, कोरकू नेता महेंद्र सिंह चौहान एवं भाजपा के वरिष्ठ नेताओ ने माला पहना कर किया। राहुल चौहान बैतूल क्षेत्र में बड़े आदिवासी चेहरा माने जाते हैं, उनके कांग्रेस छोड़ भाजपा में जाने से कांग्रेस के लिए एक बड़े झटके रूप में देखा जा रहा है| इससे पहले भी बैतूल जिले के दो बड़े नेता दल बदल चुके हैं| 


About Author
Avatar

Mp Breaking News