पूर्व विधायक शबनम मौसी कांग्रेस पर भड़कीं, कहा ‘किन्नर समाज का श्राप लगेगा’, जीतू पटवारी के नेतृत्व पर उठाए सवाल

देश की पहली ट्रांसजेंडर विधायक रह चुकी शबनम मौसी कांग्रेस से नाराज़ हैं। दरअसल वे जीतू पटवारी से मिलने के लिए उनके निवास पहुंची थीं, लेकिन कांग्रेस अध्यक्ष के सहयोगियों ने उन्हें मिलने नहीं दिया। इसके बाद उनका गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस का प्रदेश से नामोनिशान मिटता जा रहा है और इस स्थिति के लिए जीतू पटवारी जिम्मेदार हैं।

Virendra Sharma
Updated on -

Former MLA Shabnam Mausi Lashes Out at Congress :  पूर्व विधायक शबनम मौसी कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी से नाराज़ है। मुलाकात का समय न देने पर शबनम मौसी ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने का कि कांग्रेस ने किन्नर समाज का अपमान किया है और इनको श्राप लगेगा। उन्होंने कहा कि ‘कांग्रेस क्या इनकी बपौती है। इनके कर्म और आचरण ऐसे है तभी लोग पार्टी छोड़कर जा रहे हैं। इनसे लोग छूटते जा रहे हैं’।

इसी के साथ उन्होंने जीतू पटवारी की नेतृत्व क्षमता पर भी सवाल उठाए। पूर्व विधायक ने कहा कि ‘कोई और नहीं मिला तो जीतू पटवारी को अध्यक्ष बना दिया। लेकिन उनके नेतृत्व में कांग्रेस का और अधिक नुकसान हो रहा है। उनकी कार्यशैली और आचरण ऐसे हैं कि लोग पार्टी छोड़ने पर मजबूर हो रहे हैं।’

MP

शबनम मौसी ने कहा ‘कांग्रेस को किन्नर समाज का श्राप लगेगा’

देश की पहली ट्रांसजेंडर विधायक शबनम मौसी का गुस्सा फूट पड़ा है। दरअसल वो जीतू पटवारी से मिलना चाहती हैं लेकिन उन्हें मुलाक़ात का समय नहीं दिया जा रहा है। वो उनके घर गई और पीसीसी भी पहुंची, लेकिन मुलाकात नहीं हो पाई। इससे नाराज़ शबनम मौसी ने ये तक कह डाला कि कांग्रेस को किन्नर समाज का श्राप लगेगा। पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि ‘ये बहुत दुख का विषय है। पहले भी मैं कांग्रेस की सदस्यता लेने आई थी, कांग्रेस वालों ने बहुत प्रताड़ित किया। बहुत अपमानित किया। इसीलिए मैं बहुत दुखी हूं। आज ऐसा हाल हो गया है कांग्रेस का, प्रदेश से नामोनिशान मिटता जा रहा है। जीतू पटवारी जी के घर गए थे, वहां पर उनके सहयोगियों ने मिलने नहीं दिया। ये कोई अच्छी बात है क्या। कांग्रेस इनकी बपौती है क्या कि जिससे चाहे उससे बात की, जिसे चाहे उसे ठुकरा दिया। इस तरह से अपमानित नहीं करना चाहिए। मुझ जैसे किन्नर का अपमान किया है। इनको किन्नर समाज का श्राप लगेगा।’

जीतू पटवारी पर फूटा गुस्सा

वहीं, लोगों के कांग्रेस छोड़कर जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि ‘हर जगह तो गुलाटी खा रहे हैं। मुंबई झारखंड में भी गुलाटी खा गए। इनके कर्म ऐसे हैं आचरण ऐसे हैं कि लोग पार्टी छोड़कर भार रहे है। जिसे सम्मान नहीं मिलेगा वो पार्टी में क्यों रहेगा। इनसे लोग कहां जुड़ रहे हैं। सब तो छूट रहे हैं। वहीं जीतू पटवारी के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद लोगों के कांग्रेस छोड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि ‘जीतू पटवारी में वो कॉन्फिडेंस वो क्षमता नहीं है कि वो लोगों को जोड़ें। कोई इनको अध्यक्ष मिल नहीं रहा था इसीलिए इनको बैठा दिया। इनको बैठाने के बाद कांग्रेस की और खराबी हो रही है।’ इस तरह शबनम मौसी ने कहा है कि जीतू पटवारी कांग्रेस का नुकसान कर रहे हैं और उनके इस रवैये के कारण ही लोग कांग्रेस छोड़कर अन्य पार्टियों में जा रहे हैं।


About Author
Virendra Sharma

Virendra Sharma

Other Latest News