कांग्रेस विधायक का बड़ा बयान, ‘बावरिया की वजह से हारी चार विधानसभा, वापस जाएं गुजरात’

Four-assembly-lost-due-to-deepak-bawaria--go-back-to-Gujarat-says-congress-mla-shashank-bhargav'

विदिशा| विधानसभा चुनाव से पहले प्रत्याशी चयन के फॉर्मूले को लेकर विवादों में रहे कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी दीपक बावरिया का एक बार फिर विरोध शुरू हो गया है| कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक ने भरी सभा में लोकसभा प्रभारी की मौजूदगी में बावरिया की हूटिंग कर दी और जिले की चार विधानसभा में हुई हार का जिम्मेदार ठहराया साथ ही लोकसभा चुनाव से पहले वापस गुजरात चले जाने की नसीहत दे डाली| 

दरअसल, विदिशा जिले के एकमात्र कांग्रेस विधायक शशांक भार्गव ने कांग्रेस के राष्ट्रीय महामंत्री और मध्य प्रदेश के प्रभारी दीपक बाबरिया का कड़ा विरोध किया|  लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर बुलाई गई बैठक में लोकसभा प्रभारी प्रभु सिंह ठाकुर भी मौजूद थे| इस दौरान कांग्रेस विधायक शशांक भार्गव ने कहा कि दीपक बाबरिया की वजह से जिले की 4 विधानसभा में कांग्रेस की हार हुई| उन्होंने चुनाव से पहले प्रत्याशी चयन का अजीबोगरीब फार्मूला लाने की बात कही, वहीं चुनाव के समय जिला अध्यक्ष बदले| इसका चुनाव में नुक्सान हुआ| विधायक ने कहा कि मेहरबानी करके दीपक बाबरिया वापस गुजरात चले जाए|  लोकसभा चुनाव में दीपक बाबरिया फार्मूला नहीं चलेगा| 


About Author
Avatar

Mp Breaking News