Fri, Dec 26, 2025

एमपी के किसानों के लिए महत्वपूर्ण खबर, सहकारी बैंकों ने जारी किये 39 लाख 57000 केसीसी, इस तरह मिलेगा लाभ

Written by:Pooja Khodani
Published:
एमपी के किसानों के लिए महत्वपूर्ण खबर, सहकारी बैंकों ने जारी किये 39 लाख 57000 केसीसी, इस तरह मिलेगा लाभ

MP Farmers News : मध्य प्रदेश के किसानों के लिए महत्वपूर्ण खबर है। सहकारी बैंकों ने किसानों को 39 लाख 57 हजार केसीसी जारी किये है। केसीसी से किसानों को शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर फसल ऋण प्रदान किया जाता है।वही राज्य सहकारी बैंक और खरगोन, इंदौर एवं विदिशा जिला सहकारी बैंक में मोबाइल बैंकिंग की सुविधा संचालित की जा रही है।

सहकारी बैंकों की भागीदारी 7 प्रतिशत

सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद सिंह भदौरिया की अध्यक्षता में विधानसभा परिसर में विभागीय परामर्शदात्री समिति की बैठक में जानकारी देते हुए कहा कि प्रदेश के किसानों को सहकारी बैंकों द्वारा नवम्बर-2022 तक 39 लाख 57 हजार किसान क्रेडिट कार्ड जारी किये गये हैं। विभिन्न बैंकों द्वारा जारी कुल 65 लाख 83 हजार केसीसी में से सहकारी बैंकों की भागीदारी 7 प्रतिशत है। केसीसी से कृषकों को शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर फसल ऋण प्रदान किया जाता है।समिति के सदस्य विधायक संजय सत्येंद्र पाठक उपस्थित थे।

46 लाख मीट्रिक टन से अधिक गेहूँ का उपार्जन

सचिव सहकारिता विवेक पोरवाल ने बताया कि प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों से समर्थन मूल्य पर गेहूँ का उपार्जन और शासकीय उचित मूल्य दुकानों का संचालन सफलता से किया जा रहा है। वर्ष 2022-23 में समर्थन मूल्य पर समितियों द्वारा 46 लाख मीट्रिक टन से अधिक गेहूँ का उपार्जन किया गया। समितियों द्वारा प्रदेश में 16 हजार 452 शासकीय उचित मूल्य दुकानों का संचालन किया जा रहा है। इनसे 119 लाख परिवारों को समय पर राशन वितरित किया जा रहा है।

इन जिलों में मिलेगी सहकारी बैंक में मोबाइल बैंकिंग सुविधा

विभाग द्वारा किसानों को शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर फसल ऋण के वितरण में उल्लेखनीय उपलब्धि अर्जित की गई है। वर्ष 2022-23 में 14 हजार 699 करोड़ रूपये के ऋण शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर किसानों को को उपलब्ध कराये गये हैं। राज्य सहकारी बैंक और जिला सहकारी बैंकों में बैंकिंग सेवाओं का उन्नयन किया जा रहा है। प्रदेश के 29 जिला सहकारी बैंकों से संबद्ध शाखाओं और प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों में 4 हजार माइक्रो एटीएम स्थापित किये जा रहे हैं। इनसे समिति स्तर पर किसानों को आधुनिक बैंकिंग सुविधाओं का लाभ मिलेगा। साथ ही राज्य सहकारी बैंक और खरगोन, इंदौर एवं विदिशा जिला सहकारी बैंक में मोबाइल बैंकिंग की सुविधा संचालित की जा रही है।