भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। होली का त्योहार सामने है और आमतौर पर ट्रेनों में इस समय काफी भीड़ देखी जाती है। जिसे मद्देनजर रखते हुए सेंट्रल रेलवे ने त्रि -सप्ताहिक (tri-weekly) 22 स्पेशल ट्रेनों को चलाने का फैसला लिया है। यह ट्रेन है महाराष्ट्र के मुंबई और उत्तर प्रदेश के बलिया के बीच चलाई जाएंगी। मंगलवार को सेंट्रल रेलवे ने यह जानकारी दी कि, होली के दौरान होने वाले यात्रियों की भीड़ को सुलझाने के लिए मुंबई और बलिया के बीच ट्रेन के 22 फेरे चलाए जाएंगे। ट्रिप के दौरान ट्रेन रानी कमलापति, इटारसी, खरगापुर, छतरपुर, खजुराहो समेत कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, हरदा, ललितपुर, टीकमगढ़ महोबा, बांदा, चित्रकूट धाम, प्रयागराज, ज्ञानपुर रोड, वाराणसी, मऊ रसरा जैसे अन्य स्टेशनों पर भी रुकेगी।
Central Railway to run 22 trips of Holi special trains between Mumbai and Ballia. Details here 👇 pic.twitter.com/gMSVXq0EWH
— Central Railway (@Central_Railway) March 1, 2022
यह भी पढ़े… शिवराज ने किया ऐलान, यूक्रेन से लौटने वाले छात्रों के रहने और खाने का इंतजाम करेगी MP सरकार
मध्य रेलवे के लोक अधिकारी (CRPO) शिवाजी सुतार के मुताबिक ट्रेन नं. 01001, एक त्रि-साप्ताहिक विशेष ट्रेन, लोकमान्य तिलक टर्मिनस से प्रत्येक सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को 7 मार्च से 30 मार्च तक दोपहर 2:15 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 1:45 बजे बलिया पहुंचेगी। उन्होंने आगे कहा, “ट्रेन संख्या 01002 9 मार्च से 1 अप्रैल तक प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार और रविवार को दोपहर 3:15 बजे बलिया से रवाना होगी और तीसरे दिन सुबह 3:35 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी।”
यह भी पढ़े … MP बजट सत्र 2022: डिप्टी स्पीकर के पद के लिए सियासी जंग शुरू, पुरानी परंपरा हो सकती है कायम
उन्होंने कहा, ”एक एसी-2 टियर, छह एसी-3 टियर, 11 शयनयान श्रेणी और 5 सामान्य द्वितीय श्रेणी को शामिल किया जाएगा। ” सीओवीआईडी स्थिति को कारण बताते हुए , सुतार ने कहा, “कृपया अपनी और दूसरों की सुरक्षा के लिए सीओवीआईडी उपयुक्त व्यवहार का पालन करें।” आरक्षित विशेष ट्रेन संख्या 01001 की बुकिंग (booking ) विशेष शुल्क (special charges) पर 3 मार्च को सभी कम्प्यूटरीकृत (computerised) आरक्षण केंद्रों (reservation centre ) और वेबसाइट www.irctc.co.in पर शुरू होगी।