भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (MP News) के रेल यात्रियों (Indian Railway IRCTC) के लिए अच्छी खबर है। हैदराबाद-गोरखपुर-हैदराबाद स्पेशल ट्रेन भोपाल होकर जाएगी। हैदराबाद-गोरखपुर-हैदराबाद स्पेशल ट्रेन (Hyderabad-Gorakhpur-Hyderabad Special Train) अब भोपाल होकर निकलेगी।इसके तहत दोनों तरफ से एक-एक ट्रिप रहेगी। यह स्पेशल ट्रेन सिकंदराबाद, काजीपेट, पेड्डापल्ली, मंचेरियाल, बल्लारशाह, नागपुर, इटारसी, भोपाल, झांसी, कानपुर वाया ऐशबाग, लखनऊ सिटी, बाराबंकी एवं गोंडा जंक्शन स्टेशनों पर रुकेगी।
Bank Holidays 2021: दिसंबर में 12 दिन बंद रहेंगे बैंक, काम हो सकता है प्रभावित, देखें लिस्ट
भोपाल मंडल (Bhopal Railway Division) ने रेल यात्रियों के लिए एक और बड़ा फैसला किया है। इसके तहत गुना-ग्वालियर-गुना, इटारसी-प्रयागराज छिवकी एक्सप्रेस में पास सुविधा शुरू हो रही है।अभी तक 5 ट्रेन में यह सुविधा चल रही है।यह सुविधा भोपाल मंडल से प्रारंभ और समाप्त होने वाली 2 जोड़ी गाड़ियों में मासिक/त्रैमासिक सीजन टिकट जारी करने का निर्णय लिया गया है।इसके अलावा काेहरे के कारण 2 दिसंबर से 28 फरवरी तक सप्ताह में 2 दिन ग्वालियर-बराैनी एक्सप्रेस (Gwalior-Barauni Express) रद्द रहेगी ।
भोपाल होकर जाएंगी अब स्पेशल ट्रेनें
- गाड़ी संख्या : 07745
- ट्रेन का नाम : हैदराबाद-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन
- दिन : 25 नवंबर, गुरुवार
- प्रारंभिक स्टेशन : हैदराबाद स्टेशन
- समय : रात 9.05 बजे
- गाड़ी संख्या : 07746
- ट्रेन का नाम : गोरखपुर-हैदराबाद स्पेशल ट्रेन
- दिन : 28 नवंबर, रविवार
- प्रारंभिक स्टेशन : गोरखपुर स्टेशन
- समय : सुबह 8.30 बजे
- कोच : सेकंड एसी 1, थर्ड एसी3, स्लीपर 12, सामान्य 6 और एसएलआर के 2 समेत कुल 24 कोच रहेंगे।
इन ट्रेनों में पास की सुविधा
- गाड़ी संख्या 01883/01884 गुना-ग्वालियर-गुना एक्सप्रेस स्पेशल में गुना-ग्वालियर-गुना (ग्वालियर छोड़कर) के मध्य।
- गाड़ी संख्या 01117 इटारसी-प्रयागराज छिवकी एक्सप्रेस स्पेशल में इटारसी-मानिकपुर (मानिकपुर छोड़कर) ।
ये ट्रेनें रहेंगी रद्द
कोहरे के चलते ग्वालियर बरौनी एक्सप्रेस को 2 दिसंबर के बाद सप्ताह में 2 दिन रद रखने का निर्णय लिया गया है। रेलवे ने ट्रेन नंबर 04185 ग्वालियर-बरौनी मेल को कोहरे की आशंका के चलते सप्ताह में सोमवार-गुरुवार को दो दिसंबर से 28 फरवरी तक रद करने का निर्णय लिया है।यह ट्रेन अब दिसंबर माह में 2, 6, 9, 13, 16, 20,23, 27 व 30 तारीख को रद्द रहेगी। वहीं जनवरी 2022 माह में 3, 6, 10, 13, 17, 20, 24, 27, 31 तारीख में रद्द रहेगी।
MP Corona: मप्र में एक्टिव केस 100 पार, 6 दिन में 89 नए मामले, 14 फिर पॉजिटिव
इसी तरह फरवरी माह में 3, 7, 10, 14, 17, 21, 24 व 28 तारीख में रद रहेगी। ट्रेन नंबर 04186 बरौनी-ग्वालियर मेल सप्ताह में मंगलवार और शुक्रवार को रद्द रहेगी।यह ट्रेन दिसंबर माह में 3, 7, 10, 14, 17, 21, 24 व जनवरी 2022 में 4, 7, 11, 14, 18, 21, 25 व 28 तारीख को रद रहेगी। फरवरी माह में 1, 4, 8, 11, 15, 18, 22, 25 व मार्च माह में पहले दिन रद्द रहेगी।
10 रुपए में अब प्लेटफॉर्म टिकट
भोपाल मंडल ने यात्रियों को बड़ी राहत देते हुए प्लेटफॉर्म टिकट (platform ticket) के दाम भी कम कर दिए है। भोपाल और रानी कमलापति समेत सभी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म टिकट अब सिर्फ 10 रुपए मिलेंगे।इससे पहले 20 रुपए देने पड़ते थे, लेकिन आज 26 नवंबर 2021 शुक्रवार से प्लेटफॉर्म टिकट के लिए भोपाल, रानी कमलापति, हरदा, इटारसी, होशंगाबाद, संत हिरदाराम नगर, विदिशा, गंजबासौदा, बीना, अशोकनगर, गुना व शिवपुरी स्टेशन पर आधी ही कीमत चुकाना होगा यानि सिर्फ 10 रुपए।