भोपाल| महंगाई की मार और बजट बिगाड़ने वाले पेट्रोल डीजल के दाम इन दिनों राहत दे रहे हैं| गुरुवार को पेट्रोल-डीजल (petrol-diesel) की कीमतों में फिर गिरावट दर्ज की गई| बता दें कि बुधवार को 6 दिन से जारी गिरावट थम गई थी, लेकिन आज ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (OMC) ने फिर से पेट्रोल-डीजल के दाम घटा दिए हैं| दिल्ली में गुरुवार को पेट्रोल के दामों में 16 पैसे प्रति लीटर की गिरावट दर्ज की गई है| वहीं डीजल दामों में 34 पैसे प्रति लीटर की कमी आई है, इसके बाद दिल्ली में पेट्रोल के दाम गुरुवार को 71.07 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 65.22 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं| वहीं भोपाल में पेट्रोल 74.15 रुपए प्रति लीटर हो गया है, वहीं 66.54 प्रति लीटर हो गया है|
बाजार के जानकार बताते हैं कि पेट्रोल और डीजल के दाम में आने वाले दिनों में और कमी आने की संभावना अभी बनी हुई है क्योंकि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव में फिर नरमी आई है| मध्य प्रदेश के लोग जो महंगा पेट्रोल डीजल ले रहे हैं उन्हें आने वाले दिनों में बड़ी राहत मिल सकती है| आने वाले 15 दिनों के अंदर पेट्रोल और डीजल के दाम करीब 4 रुपए तक कम हो सकते हैं। पेट्रोल 70 तो वहीं डीजल 62 रुपए लीटर तक पहुँच सकता है| 30 अप्रैल 2019 को 72 डॉलर प्रति बैरल पर कच्चा तेल बेचा जा रहा था, जो अब 52.43 डॉलर प्रति बैरल हो गया है। इस तरह देखा जाए तो प्रति बैरल 12 डॉलर की कमी आई है। रुपए में प्रति बैरल 816 रुपए की कमी आई है, जिसके चलते मार्केट में डिमांड कम और सप्लाई ज्यादा हो रही है। पेट्रोल और डीजल के दाम में आई यह कमी प्रदेश में पेट्रोल और डीजल के दाम में भी नरमी लाएगी। लिहाजा इसका असर धीरे-धीरे मार्केट में दिखेगा।
लगातार गिर रहे दाम
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में आई गिरावट का असर भारतीय बाजार पर भी दिख रहा है। यही कारण है कि भारत में पेट्रोल-डीजल के दाम तेजी से कम हो रहे हैं। आज तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दामों में कटौती की है। भोपाल में पिछले दस दिनों में पेट्रोल 88 पैसे और डीजल एक रुपए 41 पैसे कम हुआ है। एक जून से लगातार पेट्रोल-डीजल के दाम कम हो रहे है। पेट्रोल के दाम पिछले 31 और 29 मई को 0.09 पैसे, 28 मई 0.24 पैसे और 26 मई को 0.24 पैसे बढ़े थे। वहीं एक से 4 जून, 30 मई और 27 मई को पेट्रोल के दाम गिरे है। वहीं डीजल के दाम में भी इसी तरह बढ़ोत्तरी और घटोत्तरी हुई है।