भार्गव की चेतावनी, ऐसा हुआ तो एक दिन भी नहीं चलने दूंगा सरकार, मंत्री ने बोला हमला

भोपाल| प्रदेश की कमलनाथ सरकार को अस्थिर सरकार बताते हुए बार बार गिराने की धमकी देने वाले विपक्षी नेता कुछ दिनों से खामोश हैं| लेकिन नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने एक बार फिर बड़ी चुनौती दे डाली है| उन्होंने सीएम कमलनाथ को सीधे चुनौती देते हुए खुले मंच से कहा आप 229 विधान सभा क्षेत्रों से कुछ भी ले जाओ मुझे फर्क नहीं पड़ेगा| लेकिन अगर आपने रहली विधानसभा को टच भी किया तो आपकी सरकार एक दिन भी नहीं चलने दूंगा| गोपाल भार्गव के इस बयान पर मंत्री पीसी शर्मा ने पलटवार किया है| 

दरअसल, मामला गोपाल भार्गव के विधानसभा क्षेत्र रहली में एक हॉर्टीकल्चर कॉलेज की मंजूरी का है| शिवराज सरकार में मंत्री रहते उन्होंने रहली के लिए हॉर्टीकल्चर कॉलेज मंज़ूर कराया था| अब गोपाल भार्गव का कहना है, सीएम कमलनाथ उद्यानिकी कॉलेज भी रहली से हटाकर छिंदवाड़ा ले जाना चाहते हैं| भार्गव रहली में एक लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होने आए थे और मंच से बोल रहे थे| उन्होंने सीएम चेतावनी देते हुए कहा आप 229 विधान सभा क्षेत्रों से कुछ भी ले जाओ मुझे फर्क नहीं पड़ेगा| लेकिन अगर आपने रहली विधानसभा को टच भी किया तो आपकी सरकार एक दिन भी नहीं चलने दूंगा| 


About Author
Avatar

Mp Breaking News