सरकार ने किसानों को दिया बड़ा तोहफा, बढ़ाया गया 6 रबी फसलों का MSP

cg farmers

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने बुधवार को 2022-23 रबी विपणन मौसम (rabi marketing season) के लिए रबी फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) में वृद्धि को मंजूरी दे दी। पिछले वर्ष की तुलना में MSP में सबसे अधिक पूर्ण वृद्धि मसूर और रेपसीड और सरसों के लिए 400 रुपये प्रति क्विंटल की सिफारिश की गई है। इसके बाद चना 130 रुपये प्रति क्विंटल है। RMS 2022-23 में रेपसीड और सरसों के लिए MSP 5,050 रुपये प्रति क्विंटल होगा, जबकि मसूर (Masoor) के लिए 5,500 रुपये और चने के लिए 5,230 रुपये प्रति क्विंटल होगा।

कुसुम के लिए एमएसपी 114 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाकर 5,441 रुपये कर दिया गया है, जबकि गेहूं और जौ के लिए क्रमशः 40 रुपये और 35 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की गई है। गेहूं का MSP 2,015 रुपये प्रति क्विंटल और एक क्विंटल जौ के लिए 1,635 रुपये होगा।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi