सरकारी नौकरी : MP में इन पदों पर निकली है भर्ती, 30 अगस्त लास्ट डेट, जल्द करें एप्लाई

Pooja Khodani
Published on -
Indian Postal Department

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरी (Government Jobs) का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने जूनियर स्टेनोग्राफर सहित विभिन्न पदों पर भर्तियों (MP High Court Recruitment 2021) निकाली है, जिसकी आवेदन की प्रक्रिया जारी है और अंतिम तिथि 30 अगस्त 2021 है।इच्छुक उम्मीदवार हाईकोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट mphc.gov.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं।जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, कुल 61 रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएगी।

खुशखबरी: कर्मचारियों का 10 फीसदी DA बढ़ाया, जानें सैलरी में कितनी होगी बढ़ोत्तरी

कुल पद-61

पदों का विवरण

  • हॉर्टिकल्चरिस्ट के 3।
  • जूनियर ज्यूडिशल असिस्टेंट के 54 ।
  • स्टेनोग्राफर के 4 ।

महत्वपूर्ण तिथियां
इन विभिन्न पदों पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 30 जुलाई 2021 को शुरू है। योग्य उम्मीदवार 30 अगस्त 2021 तक ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जमा कर सकते हैं। इसके अलावा 3 से 5 सितंबर 2021 तक आवेदन फॉर्म में करेक्शन किए जा सकेंगे, फिलहाल हाईकोर्ट ने इस भर्ती परीक्षा की तारीखों का ऐलान नहीं किया है।

योग्यता- हॉर्टीकल्चरिस्ट (Horticulturist) के पदों के लिए कृषि विज्ञान या हॉर्टिकल्चर में ग्रेजुएट ।  स्टेनोग्राफर (Stenographer) के पदों के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से किसी भी विषय में ग्रेजुएट। हिंदी और अंग्रेजी में शॉर्टहैंड आना जरूरी। एक साल का कम्प्यूटर एप्लीकेशन का सर्टिफिकेट।

आयु सीमा- कम से कम 18 साल और अधिकतम 40 साल ।आरक्षित वर्ग के लिए आयु सीमा में नियमानुसार छूट। आयु की गणना 01 जनवरी 2022 के आधार पर । इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट mphc.gov.in पर विजिट कर आवेदन कर सकते हैं।

सैलरी- 34800 रुपए से 1,14,800 रुपए तक।

आवेदन शुल्क- सामान्य वर्ग और अन्य राज्यों के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 922 रुपये। OBC, SC/ST के लिए एप्लीकेशन फीस 722 रुपये है. एप्लीकेशन फीस ऑनलाइन जमा की जा सकती है।

ऐसे करें आवेदन- योग्य उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की वेबसाइट https://mphc.gov.in पर जाएं।   रिक्रूटमेंट के विकल्प  पर क्लिक करें।  एडवर्टाइजमेंट को डाउनलोड करके आप उसमें आवेदन की प्रक्रिया की पूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं। इसमें दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News