दावा: चुनाव में EVM हैक करने की हुई कोशिश!, कांग्रेस ने साधा निशाना, शिवराज ने दिया जवाब

hacker-claims-bjp-even-try-to-hack-evm-in-assembly-election-congress-attack-shivraj-reply

भोपाल| भारतीय मूल के अमेरिकी टेक एक्सपर्ट सैय्यद शुजा के ईवीएम हैक करने के दावे के बाद देश में एक बार फिर ईवीएम को लेकर बयानबाजी शुरू हो गई है|  जहां कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल सरकार के विरोध में खड़े हो गए हैं वहीं भाजपा और सरकार ने इन दावों को खारिज किया है। साथ ही चुनाव आयोग भी इन दावों को सिरे से नकार चुका है।  हैकर ने दवा किया है कि भाजपा ने राजस्‍थान, छत्‍तीसगढ़ और मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों में ईवीएम हैक करने की कोशिश की थी। लेकिन उसकी टीम ने ट्रांसमिशन हैक करने की भाजपा की कोशिश को विफल कर दिया। इसका नतीजा है कि कांग्रेस चुनाव जीत गई। अन्यथा इस बार भी भाजपा ही इन तीनों राज्यों में चुनाव जीतती। यही नहीं हैकर ने दावा किया है कि 2014 में प्रचंड बहुमत से बनी मोदी सरकार भी हैकिंग के दम पर सत्ता में आई थी।  अब इस दावे के बाद देश भर में बहस छिड़ गई है, मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने इसको लेकर भाजपा पर निशाना साधा है, जिसका जवाब पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट के माध्यम से दिया है| 

दरअसल, लंदन में इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) को हैक करने के डिमॉनस्ट्रेशन के दौरान अमेरिकी हैकर ने सोमवार को सनसनीखेज दावा किया। अमेरिकी हैकर सईद सूजा ने दावा करते हुए कहा कि ईवीएम हैक होने की जानकारी भाजपा के पूर्व नेता गोपीनाथ मुंडे की थी। सूजा का यह भी दावा है कि 2014 के लोकसभा चुनावों में भी इवीएम के साथ गड़बड़ी की गई। इस डिमॉनस्ट्रेशन के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल भी मौजूद थे। यह आयोजन इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन की तरफ से किया गया।  सूजा ने दावा किया है कि ईवीएम हैकिंग के लिए उनसे भारत की कई राजनीतिक पार्टियों ने संपर्क किया था। इनमें बीजेपी समेत 13 दल के नाम उन्होंने लिए हैं। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News