Tue, Dec 23, 2025

हवाई नेता कमलनाथ कार्यकर्ताओं से जमींन पर कार्य करने को कह रहे : डॉ. मिश्रा

Published:
हवाई नेता कमलनाथ कार्यकर्ताओं से जमींन पर कार्य करने को कह रहे : डॉ. मिश्रा

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि हमेशा हवा में रहने वाले कमलनाथ कार्यकर्ताओं को जमीन पर काम करने की नसीहत दे रहे है। कमलनाथ जी खुद जमीन पर उतरकर काम करते तो आज कांग्रेस जमींदोज नहीं हुई होती।

गृह मंत्री डॉ.मिश्रा ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस को जमीदोंज करने वाले कमलनाथ ने कभी सड़क मार्ग से दौरा नही किया , पूरे जीवन हवा में ही उड़ते रहे हैं। वह लोकसभा व विधानसभा में भी बिना हेलीकाप्टर के नही गए। छिंदवाड़ा विधानसभा में इतने हेलीपेड बने है जितने कहीं भी नही है। डॉ. मिश्रा ने कहा कि कमलनाथ जी कार्यकर्ता अच्छी तरह से समझता है। यही कारण है कि अब उनकी बातों पर कार्यकर्ता ध्यान तक नही देता है।

अखिलेश ने जरूर पिछले चुनाव में सपा बूथों पर भूत नाचते देखे होंगे : डॉ. मिश्रा

बीजेपी की वैक्सीन पूरे 5 साल असर करेगी

सपा प्रमुख अखिलेश यादव के इस बयान पर की हम यूपी में जीत रहे है और सातवें चरण के मतदान के बाद बीजेपी के बूथों पर भूत नाचेंगे पर प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने जमकर पलटवार किया है। उन्होंने कहा है कि पिछले चुनाव में जब सपा को मात्र 47 सीटे मिली थी तब जरूर अखिलेश जी को सपा के बूथों पर भूत नाचते देखे होंगे।
डॉ. मिश्रा ने कहा कि अखिलेश ने कोरोना वैक्सीन को बीजेपी की वैक्सीन बताकर भ्रम फैलाया था। दरअसल बीजेपी की वैक्सीन तो अब लगेगी जिसका असर पांच साल तक रहेगा। इस बार भी उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनना तय है।