मप्र में भारी बारिश से नदी-नाले उफान पर, कई जगह बाढ़ जैसे हालात

heavy-rain-continue-in-madhya-pradesh-flood-situation-

भोपाल| मध्य प्रदेश में मानसून की दस्तक के बाद धीरे धीरे पूरे प्रदेश में अच्छी बारिश का दौर शुरू हो गया है| वहीं बारिश के कारण नदी नाले उफान पर आ गया है तो वहीं निचली बस्तियों जलभराव की समस्या खड़ी हो गई है| यह हालात लग���ग सभी शहरों के हैं| ग्रामीण क्षेत्रों में बारिश के कारण मुख्य सड़कों से संपर्क टूट गया है| पिछले तीन चार दिन से लगातार हो रही बारिश से कई जगह बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं| मौसम विभाग की माने तो आगे दो तीन दिनों तक ऐसी ही बारिश की संभावना है, कई जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है| पूर्वोत्तर राजस्थान, दक्षिण पूर्व, उप्र और इससे सटे पूर्वोत्तर मप्र पर निम्न दबाव का क्षेत्र तक औसत समुद्र तल से 1.5 किमी ऊपर तक विस्तारित द्रोणिका के कारण आगामी 24 घंटों के दौरान पश्चिमी मप्र में तथा 6 से 10 जुलाई के दौरान पूर्वोत्तर मप्र के अधिकांश स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है।

रायसेन में भारी बारिश से बीना नदी उफान पर पहुंच गई है। कहूला पुल पूरी तरह से जलमग्न हो गया है, जिससे भोपाल सागर मार्ग बंद है। यहां पर 25 से ज्यादा गांवों से संपर्क टूट गया है। श्योपुर में दो दिन से हो रही लगातार बारिश से सीप नदी पर बना बंजारा डेम ओवरफ्लो हो गया है। शनिवार को चापड़ा के पास काली सिंध नदी में उफान से इंदौर-बैतूल हाइवे दो घंटे से बंद है। इंदौर में भी भारी बारिश हुई और विगत 24 घंटे में साढ़े चार इंच बारिश होने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। भोपाल में साढ़े चार इंच से ज्यादा बारिश हाेने से कई इलाकों में पानी घरों में घुस गया। बड़ा तालाब में भी जल स्तर बढ़ा है। उज्जैन, नागदा, रतलाम, मंदसौर, झाबुआ, अलीराजपुर समेत मालवा निमाड़ के जिलों में नदियाँ उफान मार रही है| 


About Author
Avatar

Mp Breaking News