US Commerce Secretary Dance with Rajnath Singh : पूरा देश होली के जश्न में डूबा है। हर तरफ रंग है, धूम है, मस्ती है। आम लोगों के साथ सेलेब्ल, बॉलीवुड और सियासी गलियारों से भी होली की रंगारंग तस्वीरें सामने आ रही हैं। इसी क्रम में राजधानी दिल्ली में रक्षा मंत्री और वरिष्ठ बीजेपी नेता राजनाथ सिंह के आवास पर भी होली उत्सव का आयोजन कियागया। यहां पर अमेरिका की वाणिज्य सचिव जीना रायमोंडो भी शामिल हुईं और उन्होने इस त्योहार के खूब मज़े भी लिए।
सफेद कुर्ता, गले में गमछा और चेहरे पर रंग सजाए जीना रायमोंडो ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का हाथ पकड़कर खूब डांस भी किया। इस मौके पर राजनाथ सिंह भी उनके साथ थिरकते नजर आए। यहां विदेश मंत्री एस जयशंकर और केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू, पीयूष गोयल समेत बड़ी संख्या में मंत्री-नेता शामिल हुए। राजनाथ सिंह ने इस जश्न का वीडियो ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा है कि ‘होली के शुभ अवसर पर अपने आधिकारिक निवास पर संयुक्त राज्य अमेरिका के वाणिज्य सचिव सुश्री जीना रायमोंडो की मेजबानी करके प्रसन्नता हो रही है।’
अब इस ट्वीट पर लोग कई तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। इनमें से कुछ तो बहुत मजेदार है। एक ने लिखा है ‘हम इसकी कड़ी प्रशंसा करते हैं’ तो दूसरा लिख रहा है ‘पत्नी के सामने किसी और के साथ नाचने में थोड़ा झिझकना बनता है’ वहीं अन्य कमेंट्स में ‘आज राजनाथ जी को डिनर नहीं मिलने वाला’ ‘बढिया डांस’ और ‘देख रहे हो विनोद’ जैसी बातें भी लिखी है। बहरहाल..होली का मौका है और तोड़ा मजाक चलता भी है और उम्मीद है कि अमेरिकी मेहमान ने भी इस त्योहार का खूब आनंद लिया होगा।
Delighted to host the United States Secretary of Commerce, Ms. Gina Raimondo on the auspicious occasion of Holi at my official residence. pic.twitter.com/O9B0WX5sE8
— Rajnath Singh (मोदी का परिवार) (@rajnathsingh) March 8, 2023