Wed, Dec 24, 2025

गृहमंत्री बाला बच्चन ने किया मुख्यमंत्री कमलनाथ पर कटाक्ष!

Written by:Mp Breaking News
Published:
गृहमंत्री बाला बच्चन ने किया मुख्यमंत्री कमलनाथ पर कटाक्ष!

भोपाल|  सत्ता में आते ही कमलनाथ सरकार के मंत्री किसी न किसी कारणों से सुर्ख़ियों में हैं, कभी अपने विवादित बयानों को लेकर तो कभी अजीबो गरीब फैसलों को लेकर, अब प्रदेश के गृहमंत्री बाला बच्चन अपने एक बयान से चर्चा में आ गए हैं| उन्होंने मुख्यमंत्री कमलनाथ पर ही कटाक्ष कर दिया है| मंत्रियों के अपने क्षेत्र में जाने के मुख्यमंत्री के निर्देश पर गृहमंत्री बच्चन से जब सवाल किया गया तो उनका जवाब तंज भरा हुआ था| उन्होंने कहा कि जब हम क्षेत्रो पर ध्यान देते है तो फिर सवाल पूछा जाता कहाँ है मंत्री। जनता के बीच नहीं जाते है तो हमें भी अच्छा नहीं लगता। बता दें कि सीएम कमलनाथ ने कहा था कि मंत्री क्षेत्र में जाये और काम करें, जिस पर मंत्री ने कहा क्षेत्र में जाते है तो कहते है कि मंत्री कहां है।   

दरअसल, जनवरी 2019 मे लोकसभा चुनाव की तैयारी के लिए बुलाई गई एक बैठक में सीएम कमलनाथ ने गृहमंत्री बाला बच्चन पर चुटकी लेते हुए कहा था कि मैंने आज ही बाला बच्चन को फोन लगाकर कहा है कि मैं ये रिपोर्ट लिखवा रहा हूं कि मेरा गृह मंत्री लापता हो गया है| उन्होंने कहा मंत्रियों को खुद अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी| उनका व्यवहार और आचरण लोकहित में होना जरूरी है|  

बता दें कि सत्ता में आते ही सरकार कानून व्यवस्था को लेकर विपक्ष के निशाने पर रही है, जिसके चलते मंत्रियों पर सवाल उठे कि वो अपने क्षेत्रों में नजर नहीं आ रहे| इसको लेकर सीएम ने सभी मंत्रियों को निर्देश दिए हैं कि क्षेत्र में जाएँ और जनता के काम निपटाएं| अब गृहमंत्री से जब इस पर सवाल किया गया तो उनका दर्द भी बाहर आ गया और वो मुख्यमंत्री पर ही कटाक्ष कर बैठे, जो अब सियासी गलियारों में सुर्ख़ियों में है|