गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बड़ा बयान – सुराणा को कैराना नहीं बनने देंगे, बनाई गई कमेटी

नरोत्तम मिश्रा

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट।  मध्यप्रदेश (MP) के रतलाम (Ratlam) जिले के सुराणा विवाद (surana controversy) में अब गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (narottam mishra) का बड़ा बयान सामने आया है। नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि पुलिस अधिकारियों से इस बारे में चर्चा की गई है। मैं खुद रतलाम प्रशासन से बात करूंगा। किसी को भी डरने की जरूरत नहीं है। हिंदुओं को अपने घर से कोई नहीं निकाल सकता है।

मध्यप्रदेश के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्र ने कहा कि आज सुबह मीडिया के माध्यम से जैसे ही मामला मेरे संज्ञान में आया। मैंने तत्काल SP और Collector से बातकर उन्हे सुराना गांव जाने के लिए कहा है। कलेक्टर SP सहित अन्य अधिकारी गांव पहुंचे और उन्होंने दोनों पक्ष की बात सुनी। एक बात तो तय है मध्य प्रदेश में भाजपा की सरकार है। शिवराज सिंह की सरकार है, किसी भी कीमत पर सुराणा को कैराना नहीं बनने देंगे। उस सोच को नेस्तनाबूद कर देंगे।

Continue Reading

About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi