विधायक दल की बैठक में शिवराज ने प्रस्तावित किया भार्गव का नाम: राजनाथ सिंह

Home-minister-Rajnath-singh-declared-gopal-bhargava-name-for-LOP-post

भोपाल। मध्य प्रदेश बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा कि आज विधायक दल के नेता का निर्वाचन होना था। जिसके लिए सभी विधायकों ने अपना नेता चुन लिया है। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने नेता प्रतिपक्ष के नाम की घेषणा करते हुए कहा कि विधायक दल की बैठक में गोपाल भार्गव को चुना गया है। 

उन्होंने कहा कि, मैंने सभी विधायकों और पार्टी नेताओं से पूछा कि आप क्या चाहते हैं और किसी नेता प्रतिपक्ष चुनना चाहते हैं। पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने उठ कर कहा कि वरिष्ठ विधायक गोपाल भार्गव। फिर मैं कुछ देर के लिए रुका कोई और नाम शायद प्रस्तावित हो। लेकिन सभी विधायकों ने एक सुर में कहा कि गोपाल भार्गव। मुझे उम्मीद है कि वह अपनी जिम्मेदारी पूरी निष्ठा के साथ निभाएंगे। विधायकों ने अनुशासित तरीके से ये निर्वाचन किया है इसके लिए मैं बधाई देना चाहता हूं। मैं गोपाल जी को भी बधाई देना चाहता हूं।’ बीजेपी के अलवा संघ भी गोपाल भार्गव के नाम पर सहमत था। भार्गव संघ का काफी करीबी हैं। संघ ने पहले ही उनके नाम पर हरी झंडी दे दी थी। बैठक में शिवराज के बाद पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी गोपाल के नाम को प्रस्तावित किया। और सभी विधायकों ने ध्वनिमत से इस निर्णय को पारित किया।


About Author
Avatar

Mp Breaking News