MP Police: इन पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों को गृह मंत्री का तोहफा, ऐसे मिलेगा लाभ

mp police

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश के पुलिसकर्मियों (MP Police) के लिए गुड न्यूज है। गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Dr. Narottam Mishra)  ने 73वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर छिंदवाड़ा पुलिस लाइन में पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों (Police Officer Employees) को 10 करोड़ 73 लाख रुपये की लागत से निर्मित किये 60 नव-निर्मित आवासों की सौगात दी।इसके तहत पुलिस विभाग के सभी कर्मचारियों को आवास उपलब्ध करायेंगे।छिंदवाड़ा में 10 करोड़ 73 लाख रुपये के 60 नव-निर्मित आवास के साथ दो पुलिस चौकी और एक थाना भवन का भी लोकार्पण भी किया

Padma Award 2022: प्रदेश की 5 विभूतियों को पद्म पुरस्कारों का सम्मान, NP Mishra को मरणोपरांत पद्मश्री

गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने इस मौके पर कहा कि सरकार पुलिस विभाग (Police Department) के सभी अधिकारी-कर्मचारियों को आवास उपलब्ध करायेगी। इसके लिये निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं। पीपीपी मोड में भी आवास उपलब्ध कराने की कार्य-योजना पर विचार किया जा रहा है। बीएसएनएल की रिक्त कॉलोनियों को किराये पर लेकर पुलिस विभाग के कर्मचारियों को आवास उपलब्ध कराने के लिये दूरसंचार-अधिकारियों से चर्चा की है।पुलिस विभाग के अधिकारी-कर्मचारी 24×7 कार्य करते हैं। पुलिस के कर्मचारियों को आवास की समस्या से निजात दिलाने के लिये सरकार निरंतर कार्य कर रही है।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)