Wed, Dec 31, 2025

MP Transfer : IAS अधिकारियों के तबादले, मिली नवीन पदस्थापना, आदेश जारी

Written by:Kashish Trivedi
Published:
Last Updated:
MP Transfer : IAS अधिकारियों के तबादले, मिली नवीन पदस्थापना, आदेश जारी

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश से तबादलों (MP Transfers) का सिलसिला जारी है। एक बार फिर से सामान्य प्रशासन विभाग (General administration Department) द्वारा आईएएस अधिकारियों (IAS Transfer) के तबादले के आदेश जारी किए गए हैं। यहां देखे लिस्ट:-

Read More : जबलपुर : मध्यप्रदेश ओबीसी एडवोकेट वेलफेयर एसोसिएशन ने सरकार पर लगाए आरोप, जानिए क्या है वजह

सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश के मुताबिक विशेष गढ़पाले, प्रबंध संचालक लघु उद्योग निगम तथा संचालक सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम को अपने वर्तमान कर्त्तव्यों के साथ आयुक्त रेश्म का प्रभार अतिरिक्त रूप से सौंपा है। साथ ही सुरभि गुप्ता, आयुक्त हस्तशिल्प हथकरघा और रेश्म को अपर सचिव चिकित्सा शिक्षा में नवीन पदस्थापना दी गई है।

वहीँ शेरसिंह मीना अपर कलेक्टर ,जबलपुर को अपने कर्त्तव्यों के साथ आयुक्त नगर पालिका निगम जबलपुर का अतिरिक्त दायित्व सौंपा गया है। अनुभा श्रीवास्तव प्रबंध संचालक हस्तशिल्प एवं हथकरघा विकास निगम तथा प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड अपने वर्तमान कर्त्तव्यों के साथ आयुक्त हस्तशिल्प एवं हथकरघा का अतिरिक्त दायित्व सौपा गया हैं।