CM Dr. Mohan Yadav slammed Congress : सीएम डॉ. मोहन यादव ने कांग्रेस पर ज़ोरदार हमला करते हुए कहा है कि उसे माफी मांगो अभियान चलाना चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने इतिहास में जो गलतियां की हैं, उनपर कान पकड़कर पूरे देश में माफी यात्रा निकालनी चाहिए। आज बाबा साहब अंबेडकर की जन्मस्थली महू में कांग्रेस ने एक विशाल रैली और जनसभा का आयोजन किया, जिसे उसने ‘जय बापू जय भीम जय संविधान’ रैली का नाम दिया है। इसपर कटाक्ष करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘सबकुछ लुटा के होश में आए तो किया किया’।
आज इंदौर में ‘मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान हितग्राही सम्मेलन’ आयोजित किया गया। सीएम डॉ मोहन यादव ने यहां विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों को हितलाभ वितरण किया।इस कार्यक्रम में इंदौर और उज्जैन संभाग से बड़ी संख्या में हितग्राही शामिल हुए। यहां मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि सरकार ने निर्णय लिया है कि 63 प्रकार की विभिन्न योजनाओं को लेकर घर-घर सर्वे कराया जाएगा और जो लोग योजना का लाभ लेने से छूट गए हैं, उन्हें जोड़ा जाएगा।
MP में बीजेपी vs कांग्रेस
मध्यप्रदेश में आज बीजेपी और कांग्रेस के दो बड़े आयोजन हुए। एक तरफ कांग्रेस ने महू में जय बापू जय भीम जय संविधान’ रैली निकाली, जिसमें मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी सहित कई बड़े नेता शामिल हुए। वहीं, बीजेपी ने इंदौर में ‘मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान हितग्राही सम्मेलन’ का आयोजन किया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने यहां विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ वितरण किया।
मुख्यमंत्री का कांग्रेस पर कड़ा प्रहार, कहा ‘आंखों में धूल झोंकने आती है कांग्रेस’
इस मौके पर सीएम ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सनातन विरोधी पार्टी है। उसने भगवान राम के जन्मस्थान पर अड़ंगे लगाए और भगवान कृष्ण के नाम पर भी मौन साधा हुआ है। सीएम ने कहा कि ‘वो सिर्फ वोट मांगने आएंगे। जनता जनार्दन सारा हिसाब करना जानती है। आज का दिन बहुत खास है। हमारे यहां तिथियों का बेहद महत्व होता है। संविधान के आधार पर गणतंत्र दिवस से बढ़कर कौन सा दिन हो सकता है। कांग्रेसियों को अगर महू आना था तो वो गणतंत्र दिवस पर क्यों नहीं आए। ये उल्टे बांस बरेली ही चलाते हैं। इससे पहले कांग्रेस नेता पहले कभी भी न तो बाबा साहब अंबेडकर की जयंती पर महू आए न ही पुण्यतिथि पर। लेकिन अब आए हैं और कांग्रेस के लोग जब भी आते हैं आंखों में धूल झोंकने आते हैं, झूठ बोलने आते हैं। कागज़ के खिलौनों को सांप बनाकर डराते हैं। ये उनके अपने तरीके हैं।’
‘नकली गांधियों ने असली गांधी को मिटा दिया’
मुख्यमंत्री ने कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि बाबा साहब अंबेडकर के साथ सबसे ज्यादा अन्याय उसी ने किया है और अब वो उनके नाम को राजनीतिक लाभ के लिए भुनाना चाहती है। जहां जहां इनके पांव पड़े, वहां वहां बंटाधार। उन्होंने कहा कि ‘बीजेपी और पीएम मोदी जी सबको साथ लेकर चलते हैं। लेकिन कांग्रेस को एक परिवार के सिवा कुछ दिखता ही नहीं है। महात्मा गांधी के वंशजों को कांग्रेस कभी याद नहीं करती है। इन्होंने गांधी सरनेम को भी वोट के लालच के लिए अपने साथ ऐसा चिपकाया है कि छोड़ ही नहीं रहे। हमारे यहां बहन बेटियों की शादी हो जाए तो सरनेम बदलता है। लेकिन प्रियंका गांधी ने शादी के बाद भी अपना सरनेम नहीं बदला। ये नकली गांधियों ने असली गांधी मिटा दिया है। यहां सिर्फ एक परिवार का वर्चस्व है।’
‘सबकुछ लुटा के होश में आए तो क्या किया’
इंदौर में आयोजित सम्मेलन में सीएम ने कहा कि दलित समुदाय इस बात को अच्छे से पहचानता है कि कांग्रेस का हर कदम सिर्फ राजनीतिक लाभ के लिए है और इसीलिए महू में ये आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास न संस्कार है न भावना है। जब सबकुछ लुटा के होश में आए तो क्या किया। इनकी सरकार 2014 में गई, 2019 में गई 2023 में गई और अब फिर वोट चाहिए तो अंबेडकर जी को याद कर रहे हैं। लेकिन देश सब जानता है। कोई इनके झांसे में नहीं आने वाला है।
एमपी सरकार कराएगी घर-घर सर्वे
इस मौके पर सीएम डॉ. मोहन यादव ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश को आगे बढ़ाने और सुशासन लाने के लिए हमारी सरकार ने निर्णय लिया है कि हम 63 प्रकार की विभिन्न योजनाओं के लिए घर-घर जाकर सर्वे करेंगे। जिसका आयुष्मान कार्ड नहीं है, उसका कार्ड बनवाएंगे। जिसके पास गरीबी रेखा का कार्ड नहीं है, जिसके घर राशन नहीं पहुँच रहा है, ऐसी ही अन्य सभी योजनाओं का लाभ उन तक पहुंचाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘हमारी सरकार जियो और जीने दो के सिद्धांत पर विश्वास करती है और गरीबों की जिंदगी बेहतर बनाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे। हमने गोपालकों और किसानों की आय बढ़ाने के लिए अब ये फैसला भी लिया है कि दूध उत्पादन बढ़ाया जाएगा। हम आय बढ़ाने का अभियान चला रहे हैं। इसी के साथ हम नशा विरोधी अभियान भी चला रहे हैं।’
सीएम ने कहा कि हम चार मिशन मोड में कार्यक्रम चला रहे हैं। इनमें युवा मिशन, महिला, किसान और गरीबों के लिए मिशन चला रहे हैं। इसके अंतर्गत युवाओं को दो लाख सत्तर हज़ार सरकारी नौकरी दी जाएगी, साथ ही वो प्राइवेट सेक्टर रोजगार देने लायक बनें ये प्रयास भी हो रहे हैं। हम नदी जोड़ो अभियान भी चला रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमने चालीस दिन का जनकल्याण अभियान चलाया और इसके समापन अवसर पर हम एक बार फिर इस बात का संकल्प लेते हैं कि मध्यप्रदेश को विकास के पथ पर आगे ले जाने के लिए सारे प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने आह्वान किया कि हम सब मिलकर संकल्प करें कांग्रेस का षड्यंत्र किसी हाल में सफल नहीं होने देंगे और सबका साथ सबका विकास के उद्देश्य के साथ आगे बढ़ेंगे।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में इंदौर में आयोजित 'मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान हितग्राही सम्मेलन'@DrMohanYadav51#Indore#मुख्यमंत्री_जनकल्याण_अभियान
https://t.co/VDAJJqRxqg— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) January 27, 2025