महंगाई के विरोध में यूथ कांग्रेस की “साइकिल चलाओ-सरकार जगाओ” यात्रा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता भी हुए शामिल

इंदौर, आकाश धोलपुरे। देश मे पेट्रोल, डीजल, खाद्य तेल और घरेलू गैस सिलेंडर पर पड़ रही महंगाई का विरोध कांग्रेस (Congress) सिलसिलेवार कर रही है। इंदौर (Indore) में तो आज दो पूर्व मंत्रियों, यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और यूथ कांग्रेस जिला के कार्यकर्ताओं ने साइकिल पर सवार होकर बढ़ती महंगाई को लेकर जबर्दस्त विरोध प्रदर्शन किया।

Read also…जबलपुर में आयोजित हुई लेखा समिति की बैठक, कई मुद्दों पर हुई चर्चा

दरअसल, मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस के नेतृत्व में सोमवार को बड़ी संख्या में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं बढ़ती महंगाई के खिलाफ साइकिल यात्रा कर विरोध जताया और कमिश्नर कार्यालय पर ज्ञापन सौंपा। बढ़ती महंगाई के खिलाफ यूथ कांग्रेस के उग्र प्रदर्शन में पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा (Sajjan Singh Verma) पूर्व मंत्री जीतू पटवारी (jeetu patwari) युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया (Vikrant Bhuria) सहित अन्य नेता शामिल हुए। कांग्रेस के सभी नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) पर तंज कसा और कहा कि देश और प्रदेश में आज पेट्रोल, डीजल खाद्य वस्तुओ सहित रोजमर्रा में उपयोग में आने वाली वस्तुओं के दाम आसमान छू रहे है। महंगाई बेकाबू हो गई है लेकिन बीजेपी सरकार महंगाई को काबू करने में असफल साबित हो रही है। यूथ कांग्रेस ने सवाल उठाए कि बीजेपी के वह नेता कहां है जो कांग्रेस के जमाने मे 1 रुपये की महंगाई बढ़ने पर धरने प्रदर्शन और साइकिल चलाकर मगरमच्छ के आंसू बहाते थे। क्या आज उन बीजेपी नेताओं को जनता का दर्द नहीं दिख रहा है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur