MP Corona: सांसद-विधायक समेत 10550 पॉजिटिव, भोपाल-इंदौर में स्थिति गंभीर, CM का बड़ा बयान

Pooja Khodani
Updated on -
mp shivraj government

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश में कोरोना (MP Corona Update) के बढ़ते संक्रमण ने चिंता बढ़ा दी है।इंदौर-भोपाल समेत कई जिलों में स्थिति गंभीर हो चली है। एक्टिव केस 70 हजार के करीब (MP Corona Active Case) पहुंच गए है। आज 24 जनवरी 2022 को 52 जिलों में 10550 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए है और 6 की मौत हो गई।इनमें चार इंदौर, एक भोपाल और एक जबलपुर में है।  राहत की बात ये है कि 7822 मरीज ठीक हुए है। वर्तमान में संक्रमण दर 13.09% और रिकवरी रेट 90.81% है।

GOOD NEWS: कर्मचारियों को अब ऐसे मिलेगी हर महीने पेंशन की राशि, जानें ताजा अपडेट

मध्य प्रदेश के गृह मंत्री और सरकार के प्रवक्ता डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा (Dr. Narottam Mishra) ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 10,550 नए केस आए हैं, जबकि 7822 लोग ठीक हुए हैं। वर्तमान में संक्रमण दर 13.09% और एक्टिव केस की संख्या 69,893 है। वर्तमान में कोरोना का रिकवरी रेट 90.81% है। पिछले 24 घंटे में 80,876 टेस्ट हुए हैं।इंदौर में BA.2 स्ट्रेन को ओमिक्रॉन का सबसे तेजी से फैलने वाला वैरिएंट ने दस्तक दे दी है। ओमिक्रॉन के नए स्ट्रेन से शहर में 16 लोग संक्रमित मिले हैं। इनमें 6 बच्चे भी हैं।

 

MP Corona: सांसद-विधायक समेत 10550 पॉजिटिव, भोपाल-इंदौर में स्थिति गंभीर, CM का बड़ा बयान इंदौर में 2665, भोपाल में 2128, ग्वालियर में 459 और जबलपुर में 910 और बाकी अन्य जिलों में 100 और 200 के अंदर के केस मिले है।वर्तमान में इंदौर में 22964 और भोपाल में 11723 एक्टिव केस है।भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya), रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा (Janardan Mishra) और मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल (Pradeep Patel) की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सिंधिया समर्थक व बीज निगम के अध्यक्ष मुन्नालाल गोयल, JAH की HOD यशोधरा गौर और जिला पंचायत CEO IAS आशीष तिवारी की पत्नी भी संक्रमित हो गई है।

सरकारी नौकरी 2022: इन पदों पर बिना परीक्षा के नौकरी, लास्ट डेट नजदीक, 2 लाख सैलरी

सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि अभी कोरोना गया नहीं है। कोरोना का लेकर लापरवाही न बरतें। सभी लोग वैक्सीन की दोनों डोज लगवायें। मास्क लगाएँ और 60 साल से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक बूस्टर डोज जरूर लगवायें।”मास्क ही है जिंदगी” अभियान में 23 जनवरी तक 99 हजार 711 मास्क जरूरतमंदों को वितरित किए जा चुके हैं। “रोको -टोको” अभियान में अभी तक 92 हजार 412 घरों में संपर्क किया जा चुका है।

 


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News