Independence Day 2023 : आज स्वतंत्रता दिवस पर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने सभी को शुभकामनाएं दी है। उन्होने कहा कि हम पीएम मोदी के नेतृत्व में निरंतर विकास की ओर अग्रसर हैं और आगे भी ये यात्रा जारी रहेगी। देश की आजादी को अक्षुण्ण बनाए रखने के संकल्प के साथ हम सब ये भी संकल्प लेते हैं कि भारत मां का वैभव और बढ़ेगा और दुनिया का सिरमौर बनेगा।
स्वतंत्रता दिवस पर दी बधाई
वीडी शर्मा ने कहा कि ‘भारत की आजादी के 77 वर्षों में, इस अमृतकाल के दौरन प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में भारत ने दुनिया के विकास की ऊंचाइयों को छुआ है। भारत पर दुनिया का जो विश्वास है, पीएम मोदी जी के नेतृत्व में हुआ है, हर गरीब के जीवन को बदलने मे इस देश के अन्दर जो नए आयाम छुए है उसपर हम सभी को गर्व है। आजादी के इस पवन पर्व पर हम सब संकल्प लेते हैं कि देश की आजादी को अक्षुण्ण बनाए रखेंगे। आज भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं से लेकर सभी प्रदेशवसियों ने ये संकल्प भी लिया है कि प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में 2047 में भारत माता परम वैभव पर पहुंचेगी। भारत दुनिया का सिरमौर बनेगा। भारत दुनिया तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवसथा बनेगा। माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में आज हम सब लोग संकल्प लेकर आगे बढ़ेंगे।’
क्रांतिकारियों को समर्पित पुस्तक का विमोचन
आज आजादी का अमृत महोत्सव के तहत भाजपा सोशल मीडिया विभाग ने देश की आजादी में अपना बलिदान देने वाले मध्यप्रदेश के क्रांतिकारियों को स्मरण कर नमन करते हुए 15 अगस्त 2022 से वर्षभर प्रतिदिन उनकी ‘गौरव गाथा’ को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया। मध्य प्रदेश भाजपा सोशल मीडिया द्वारा तैयार की गई क्रांतिकारियों को समर्पित इस पुस्तक के विमोचन पर बोले वीडी शर्मा ने कहा ‘हमारी सोशल मीडिया की टीम ने जो अमर क्रांतिकारी रहे हैं, जिन्होंने आजादी के संघर्ष में अहम भूमिका निभाई है चाहे चन्द्रशेखर आजाद हों, रामप्रसाद बिस्मिल हों उन्हें लेकर प्रतिदिन एक पोस्ट करती थी। मैं सोशल मीडिया की टीम को बधाई देता हूं और ये संकलन 365 दिन का है। मध्यप्रेदश के क्रांतिकारी, अलग अलग जिलों से ऐसे हीरो जो सामान्यतया पर्दे के पीछे रहते है, जिन्होने इस देश के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है परन्तु पटल पर नहीं होते हैं, ऐसे लोगों को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। आज उसका संकलन हुआ है। इस पुस्तक का आज सीएम के साथ हमने विमोचन किया और मैं साशल मीडिया की टीम को इस बात पर बहुत बधाई देता हूं।’