MP News : यात्री कृपया ध्यान दें! मार्च-अप्रैल में चलेगी ये स्पेशल ट्रेन, 3 साप्ताहिक ट्रेनों की अवधि बढ़ी, 1 दर्जन ट्रेनें रद्द

Pooja Khodani
Published on -

MP Railway News : मध्य प्रदेश के रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है।मार्च में मुजफ्फरपुर-बलसाड होली स्पेशल और अप्रैल में सूबेदारगंज-सिकंदराबाद ट्रेन चलाई जाएगी। जबलपुर-पुणे साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल,रीवा-रानी कमलापति-रीवा साप्ताहिक स्पेशल और जबलपुर-कोयंबटूर-जबलपुर एक्सप्रेस साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन को जून तक बढा दिया गया है।वही एक दर्जन ट्रेनों को फरवरी अंत तक निरस्त कर दिया गया है।

अप्रैल में चलेगी स्पेशल ट्रेन

  • अप्रैल से गाड़ी संख्या 04121 सूबेदारगंज-सिकंदराबाद और वापसी ट्रेन 04122 सिकंदराबाद-सूबेदारगंज साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी।दोनों ओर से 13-13 ट्रिप चलने वाली यह ट्रेन भोपाल स्टेशन पर ठहराव लेकर चलेगी।
  • ट्रेन 04121 सूबेदारगंज-सिकंदराबाद सुपरफास्ट एक्सप्रेस छह अप्रैल से 29 जून हर गुरुवार को सूबेदारगंज स्टेशन से दोपहर 3.50 पर चलेगी। मध्य रात्रि 2.10 पर भोपाल पहुंचकर यहां से 2.15 पर चलेगी और शुक्रवार रात 8 बजे सिकंदराबाद स्टेशन पहुंचेगी।
  • ट्रेन 04122 सिकंदराबाद-सूबेदारगंज साप्ताहिक सुपरफास्ट सात अप्रैल से 30 जून तक हर शुक्रवार को सिकंदराबाद स्टेशन से रात 9.50 पर चलेगी और शनिवार दोपहर 2.20 पर भोपाल स्टेशन पहुंचेगी और 5 मिनट का ठहराव लेकर 2.25 पर भोपाल से चलेगी और रविवार सुबह 4 बजे सूबेदारगंज स्टेशन पहुंचेगी।

होली पर चलेगी ये स्पेशल ट्रेन

  • गाड़ी संख्या 05269 मुजफ्फरपुर-बलसाड होली स्पेशल 9 मार्च से 16 मार्च तक हर गुरुवार को मुजफ्फरपुर से रात 20.10 बजे प्रस्थान करेगी। जो शनिवार को 12.30 बजे बलसाड पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 05270 बलसाड-मुजफ्फरपुर साप्ताहिक होली स्पेशल 12 मार्च से 19 मार्च तक बलसाड से हर रविवार को 13.45 बजे रवाना होगी, जो मंगलवार को 02.30 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी।
  • अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन हाजीपुर, छपरा, मऊ, आजमगढ़, शाहगंज, अयोध्या कैंट, लखनऊ, कानपुर सेंट्रल, इटावा, समसाबाद टाउन, आगरा कैंट, बयाना, गंगापुर सिटी, कोटा, रतलाम, बड़ोदरा, भरूच एवं सूरत स्टेशनों पर रुकेगी।

ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त

  • गाड़ी संख्या 05689 खण्डवा-बीड़ शटल, 05686 बीड़-खण्डवा शटल, 05685 खण्डवा-बीड़ शटल, 05692 बीड़-खण्डवा शटल 23 फरवरी से 05 मार्च तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेंगी।
  • गाड़ी संख्या 11115 भुसावल-इटारसी एक्सप्रेस 23 फरवरी से 05 मार्च तक तथा गाड़ी संख्या 11116 इटारसी-भुसावल एक्सप्रेस दिनांक 24 फरवरी से 06 मार्च तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेंगी।
  • गाड़ी संख्या 11127 भुसावल-कटनी एक्सप्रेस 23 फरवरी को भुसावल स्टेशन से अपने निर्धारित समय 11.15 बजे से 04.00 घंटे री-शेड्यूल होकर गन्तव्य के लिए प्रस्थान करेगी।
  • 19343 इंदौर-भंडारकुंड पेंचवैली एक्सप्रेस 23 फरवरी। 19344 भंडारकुंड-इंदौर एक्‍सप्रेस पंचवैली 24 फरवरी।
  • 19303 इंदौर-भोपाल एक्‍सप्रेस 22 फरवरी और 19304 भोपाल-इंदौर एक्‍सप्रेस  23 फरवरी तक।
  • 09200 भोपाल-उज्‍जैन स्‍पेशल  और 09199 उज्‍जैन-भोपाल स्‍पेशल  23 फरवरी तक।
  • 19340 भोपाल-दाहोद एक्‍सप्रेस 23 फरवरी और 19339 दाहोद-भोपाल एक्‍सप्रेस 24 फरवरी तक।
  • 19323 डा. अम्‍बेडकर नगर-भोपाल एक्‍सप्रेस 23 फरवरी और 19324 भोपाल-डा. अम्‍बेडकर नगर एक्‍सप्रेस  24 फरवरी तक।

इन साप्ताहिक ट्रेनों की अवधि बढ़ी

  • गाड़ी संख्या 02132 जबलपुर-पुणे साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 25 जून 2023 तक तथा गाड़ी संख्या 02131 पुणे-जबलपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 26 जून 2023 तक संचालित होगी।इससे पूर्व गाड़ी संख्या 02132 जबलपुर-पुणे साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि 26 मार्च 2023 तक तथा गाड़ी संख्या 02131 पुणे-जबलपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि 27 मार्च 2023 तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया था।
  • जबलपुर से यह प्रति सप्ताह मंगलवार को चलती है।इस स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि बढ़ाई जाने से भोपाल मंडल के इटारसी, हरदा और भुसावल मंडल के खंडवा स्टेशन के यात्रियों को लाभ मिलेगा।
  • गाड़ी संख्या 02186/02185 रीवा-रानी कमलापति-रीवा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के चलने की भी अवधि बढ़ा दी गई है।  गाड़ी संख्या 07115/07116 हैदराबाद से जयपुर के बीच चलने वाली साप्ताहिक हैदराबाद-जयपुर स्पेशल ट्रेन अब 24 फरवरी तक जारी रहेगी और वापसी में यह 26 फरवरी तक चलेगी।
  • गाड़ी संख्या 02186/02185 रीवा-रानी कमलापति-रीवा एक्सप्रेस स्पेशल दोनों दिशाओं में 24 जून तक अपने निर्धारित दिन, समय-सारणी और कोच कंपोजीशन के अनुसार चलती रहेगी। इससे पूर्व इस गाड़ी को 25 मार्च तक चलाने का निर्णय लिया गया था।
  • गाड़ी संख्या 02198/02197 जबलपुर-कोयंबटूर-जबलपुर एक्सप्रेस साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के चलने की अवधि को जून तक बढ़ाया गया है। इस स्पेशल रेलगाड़ी के विस्तारित होने पर पमरे के जबलपुर, नरसिंहपुर, गाडरवारा, पिपरिया, इटारसी एवं हरदा स्टेशन के यात्रियों को भी लाभ मिलेगा।
  • जबलपुर से प्रत्येक शुक्रवार को प्रस्थान कर कोयंबटूर जाने वाली गाड़ी संख्या 02198 जबलपुर-कोयंबटूर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन आगामी 2 जून 2023 तक तथा कोयंबटूर से प्रत्येक सोमवार को प्रस्थान कर जबलपुर आने वाली गाड़ी संख्या 02197 कोयंबटूर-जबलपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन आगामी 05 जून 2023 तक चलती रहेगी।
  • इससे पूर्व गाड़ी संख्या 02198 जबलपुर-कोयंबटूर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि 31 मार्च 2023 तक तथा गाड़ी संख्या 02197 कोयंबटूर-जबलपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि 03 अप्रैल 2023 तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया था। 

About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News