MP News: यात्री कृपया ध्यान दें! मार्च में चलेगी ये 4 स्पेशल ट्रेनें, 4 ट्रेनों की अवधि बढ़ी, 7 के रूट में बदलाव, 8 निरस्त, देखें शेड्यूल

mp rail news

MP Railway News : मध्य प्रदेश के रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है।होली के अवसर पर रानी कमलापति स्‍टेशन से दानापुर के बीच दो-दो ट्रिप स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। वही 2 विशेष ट्रेनों की अवधि को जुलाई तक बढ़ा दिया है। इसके अलावा अप्रैल में भी 2 ट्रेन चलाई जाएंगी। वही मार्च तक 7 ट्रेनों के रुट में बदलाव और 8 ट्रेनें निरस्त की गई है।

होली पर चलेगी ये स्पेशल ट्रेन

  • होली पर ट्रेन संख्या 02155 रानी कमलापति-दानापुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस 5 मार्च और 12 मार्च को रानी कमलापति स्टेशन से दोपहर 2.20 पर चलेगी और अगले दिन सुबह 8.45 पर दानापुर स्टेशन पहुंचेगी।
  • ट्रेन संख्या 02156 दानापुर-रानी कमलापति सुपरफास्ट एक्सप्रेस 6 मार्च और 13 मार्च को दानापुर स्टेशन से सुबह 11.30 पर चलेगी और अगले दिन सुबह 5.50 पर रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी।
  • यह ट्रेन रास्ते में एमपी के नर्मदापुरम, इटारसी, पिपरिया, नरसिंहपुर, जबलपुर, सिहोरा रोड, कटनी, मैहर, सतना स्टेशनों पर रुकेगी।
  • गाड़ी संख्या 05269 मुजफ्फरपुर-बलसाड होली स्पेशल 9 मार्च से 16 मार्च तक हर गुरुवार को मुजफ्फरपुर से रात 20.10 बजे प्रस्थान करेगी। जो शनिवार को 12.30 बजे बलसाड पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 05270 बलसाड-मुजफ्फरपुर साप्ताहिक होली स्पेशल 12 मार्च से 19 मार्च तक बलसाड से हर रविवार को 13.45 बजे रवाना होगी, जो मंगलवार को 02.30 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी।
  • अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन हाजीपुर, छपरा, मऊ, आजमगढ़, शाहगंज, अयोध्या कैंट, लखनऊ, कानपुर सेंट्रल, इटावा, समसाबाद टाउन, आगरा कैंट, बयाना, गंगापुर सिटी, कोटा, रतलाम, बड़ोदरा, भरूच एवं सूरत स्टेशनों पर रुकेगी।

इन ट्रेनों की अवधि बढ़ी

  • ट्रेन संख्या 01025 दादर-बलिया एक्सप्रेस स्पेशल 30 जून तक हर सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को दादर स्टेशन से दोपहर 2.15 पर चलेगी और अगले दिन सुबह चार बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी।
  • ट्रेन संख्या 01026 बलिया-दादर एक्सप्रेस 2 जुलाई तक हर बुधवार, शुक्रवार, रविवार को बलिया स्टेशन से दोपहर 3.15 पर चलेगी और अगले दिन दोपहर 1.45 पर रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी।
  • ट्रेन 01027 दादर-गोरखपुर एक्सप्रेस 29 जून तक चार दिन मंगलवार, गुरुवार, शनिवार और रविवार को दादर स्टेशन से दोपहर 2.15 पर चलेगी और अगले दिन सुबह चार बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी।
  • ट्रेन 01028 गोरखपुर-दादर एक्सप्रेस तीन जुलाई तक सोमवार, मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को गोरखपुर स्टेशन से दोपहर 2.25 पर चलेगी और अगले दिन दोपहर 1.45 पर रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी।

7 ट्रेनों के रूट में बदलाव

  1. आगरा मंडल में ट्रैक मेंटेनेंस के चलते 3 मार्च को  गाड़ी संख्या 12715 नांदेड़-अमृतसर सचखंड एक्सप्रेस एवं 2 मार्च को गाड़ी संख्या 12625 तिरुवनंतपुरम सेंट्रल-नई दिल्ली केरला एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया आगरा कैंट-एत्मादपुर-मितावली-गाजियाबाद-नईदिल्ली स्टेशन होकर जाएगी।
  2. 4 मार्च को फिरोजपुर कैंट स्टेशन से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 14624 फिरोजपुर-छिंदवाड़ा पातालकोट एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया दिल्ली सफदरजंग-हजरत निजामुद्दीन-गाजियाबाद-मितावली-एत्मादपुर-आगरा कैंट होकर जाएगी।
  3. 26 फरवरी को इंदौर से चलने वाली ट्रेन 14317 इंदौर-देहरादून एक्सप्रेस हजरत निजामुद्दीन-तिलक ब्रिज-दिल्ली शाहदरा-शामली-टपरी जंक्शन होकर चलेगी।
  4. 28 फरवरी को इंदौर से चलने वाली ट्रेन 19325 इंदौर-अमृतसर एक्सप्रेस हजरत निजामुद्दीन-नई दिल्ली-पानीपत जंक्शन और अंबाला कैंट होकर चलाई जाएगी।
  5. 28 फरवरी को देहरादून से चलने वाली ट्रेन संख्या 14310 देहरादून- उज्जैन उज्जैनी एक्सप्रेस वाया टापरी जंक्शन- शामली- दिल्ली शाहदरा- तिलक ब्रिज- हजरत निजामुद्दीन चलेगी।
  6. 1 मार्च को बांद्रा टर्मिनस से चलने वाली ट्रेन संख्या 22917 बांद्रा टर्मिनस-हरिद्वार सुपरफास्ट एक्सप्रेस वाया हजरत निजामुद्दीन – तिलक ब्रिज-दिल्ली शाहदरा-नोली-शामली- टपरी जंक्शन से चलेगी।

8 गाड़ियां रहेंगी निरस्त

  1. आज 25 फरवरी को गाड़ी संख्या 20973 अजमेर-रामेश्वरम एक्सप्रेस तिरुचिरापल्ली-रामेश्वरम के मध्य तथा 28 फरवरी को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 20974 रामेश्वरम-अजमेर एक्सप्रेस रामेश्वरम-तिरुचिरापल्ली के मध्य निरस्त रहेगी।
  2. गाड़ी संख्या 05689 खण्डवा-बीड़ शटल, 05686 बीड़-खण्डवा शटल, 05685 खण्डवा-बीड़ शटल, 05692 बीड़-खण्डवा शटल  05 मार्च तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेंगी।
  3. गाड़ी संख्या 11115 भुसावल-इटारसी एक्सप्रेस  05 मार्च तक तथा गाड़ी संख्या 11116 इटारसी-भुसावल एक्सप्रेस दिनांक 24 फरवरी से 06 मार्च तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेंगी।
  4. 27 फरवरी को चलने वाली दरभंगा-अहमददाबाद स्पेशल एक्सप्रेस को निरस्त कर दिया है।

अप्रैल में चलेगी स्पेशल ट्रेन

  • अप्रैल से गाड़ी संख्या 04121 सूबेदारगंज-सिकंदराबाद और वापसी ट्रेन 04122 सिकंदराबाद-सूबेदारगंज साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी।दोनों ओर से 13-13 ट्रिप चलने वाली यह ट्रेन भोपाल स्टेशन पर ठहराव लेकर चलेगी।
  • ट्रेन 04121 सूबेदारगंज-सिकंदराबाद सुपरफास्ट एक्सप्रेस छह अप्रैल से 29 जून हर गुरुवार को सूबेदारगंज स्टेशन से दोपहर 3.50 पर चलेगी। मध्य रात्रि 2.10 पर भोपाल पहुंचकर यहां से 2.15 पर चलेगी और शुक्रवार रात 8 बजे सिकंदराबाद स्टेशन पहुंचेगी।
  • ट्रेन 04122 सिकंदराबाद-सूबेदारगंज साप्ताहिक सुपरफास्ट सात अप्रैल से 30 जून तक हर शुक्रवार को सिकंदराबाद स्टेशन से रात 9.50 पर चलेगी और शनिवार दोपहर 2.20 पर भोपाल स्टेशन पहुंचेगी और 5 मिनट का ठहराव लेकर 2.25 पर भोपाल से चलेगी और रविवार सुबह 4 बजे सूबेदारगंज स्टेशन पहुंचेगी।

About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)