भोपाल, डेस्क रिपोर्ट।यात्री कृपया ध्यान दें… मध्य प्रदेश (MP News) से होकर जाने वाली कई गाड़ियों (Indian Railway IRCTC) का रुट बदल दिया गया है और कई ट्रेनें आंशिक रुप से निरस्त भी कर दी गई है। रेलवे ट्रैक पर काम के चलते भोपाल से होकर जाने वाली डॉ. अंबेडकर नगर-यशवंतपुर और गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस ट्रेन का रुट बदल दिया गया है।
MP में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही, 15000 लोगों को लगा दिया तीसरा डोज
भोपाल रेल मंडल (Bhopal Rail Mandal) के अनुसार,12 दिसंबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या 19301 डॉ. अम्बेडकर नगर-यशवंतपुर – एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया- पेंडेकल्लु-गुंटकल-बेल्लारी-रायदुर्ग-चिकजाजुर-तुमकुर-यशवंतपुर होकर जाएगी।वही 13 दिसंबर अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या 22533 गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस – परिवर्तित मार्ग वाया- गुंटकल-गूटी-रेनिगुंटा-जोलारपेट्टई-बंगारापेट-यशवंतपुर होकर जाएगी।
इसके अलावा 14 दिसंबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या 19302 यशवंतपुर-डॉ. अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस – परिवर्तित मार्ग वाया- यशवंतपुर-तुमकुर-चिकजाजुर-रायदुर्ग-बेल्लारी-गुंटकल-पेंडेकल्लु-धोने होकर जाएगी।दक्षिण पश्चिम रेलवे, बेंगलुरु मंडल के यलहंका-पेनुकोंडा रेलवे ट्रैक के दोहरीकरण के तहत नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है, जिसके चलते रेल प्रशासन ने यह फैसला लिया है।
MP School: 11वीं-12वीं के छात्रों को लेकर प्राचार्यों को ये निर्देश जारी, उल्लंघन पर कार्रवाई
वही भोपाल मण्डल रेल प्रबंधक के अनुसार, गाड़ी संख्या 20918 पुरी-इंदौर एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 22909 बलसाड़-पुरी एक्सप्रेस और गाड़ी संख्या 22910 पुरी-बलसाड़ एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से 12 दिसंबर तक निरस्त रहेंगी।पुरी-इंदौर एक्सप्रेस रात 1.30 बजे, बलसाड़-पुरी एक्सप्रेस सुबह 7.20 बजे और पुरी-बलसाड़ एक्सप्रेस रात 12.15 बजे भोपाल स्टेशन पर आती है। चौथी रेलवे लाइन पर काम होने के चलते यह ट्रेनें भोपाल स्टेशन भी नहीं आएगी।