भोपाल, डेस्क रिपोर्ट।यात्रीगण कृपया ध्यान दें… मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रेल यात्रियों ( Indian Railway Passengers) के लिए काम की खबर है। भोपाल और उज्जैन रेल खंड के बीच में निमार्ण कार्य के चलते भोपाल-डॉक्टर अंबेडकर एक्सप्रेस रद्द (Train) रहेगी और दाहोद-भोपाल एक्सप्रेस भोपाल और उज्जैन के बीच 19 जनवरी कैंसिल रहेगी। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर मंडल के खरसिया-राबर्टसन रेलखण्ड पर 24 जनवरी तक ट्रैक में सुधार का कार्य होने के चलते दो जोड़ी ट्रेनें भी निरस्त रहेगी।
MP की इन ट्रेनों में फिर शुरु हुई MST की सुविधा, 20 जनवरी तक ये ट्रेनें निरस्त, किराया होगा वापस
गाड़ी संख्या 22909 बलसाड़ से पुरी साप्ताहिक एक्सप्रेस 20 जनवरी को और वापसी गाड़ी संख्या 22910 पुरी से बलसाड़ साप्ताहिक एक्सप्रेस 23 जनवरी को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी। यह गाड़ी पमरे (Indian Railways IRCTC) के भोपाल, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर एवं कटनी साऊथ स्टेशनों से होकर गुज़रेगी।एमपी में बढ़ते कोरोना वायरस के चलते रानी कमलापति स्टेशन पर रेल यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग/RTPCR जांच की जा रही है। इसके बाद ही यात्रियों को स्टेशन पर एंट्री दी जा रही है।
GST रिटर्न भरने में अग्रणी 5 राज्यों में MP, 32 हजार 764 करोड़ का मिला राजस्व, बजट पर नई अपडेट
इस सभी ट्रेनों का किराया वापस लौटाया जाएगा, जिनका ऑनलाइन टिकिट बुक (Online Ticket Booking) है, उनके खाते में पैसे ट्रांसफर हो जाएंगे और जिन्होंने ऑफलाइन टिकिट बुक की है वे रेलवे की विन्डों पर जाकर अपना पैसा वापस ले सकते है।यात्री रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस/139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी पता कर सकते है।
ये ट्रेनें भी रहेंगी रद्द
- ट्रेन 20917 इंदौर-पुरी साप्ताहिक एक्सप्रेस आज मंगलवार 18 जनवरी को रद्द ।
- ट्रेन 20918 पुरी-इंदौर साप्ताहिक एक्सप्रेस 20 जनवरी को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त ।
- 22169 रानी कमलापति-संतरागाछी सुपरफास्ट हमसफर एक्सप्रेस 19 जनवरी को रद्द।
- ट्रेन 22170 संतरागाछी-रानी कमलापति सुपरफास्ट हमसफर एक्सप्रेस 20 जनवरी को निरस्त रहेगी।
- ट्रेन 22909 वलसाड़-पुरी साप्ताहिक एक्सप्रेस (वाया भोपाल) को 20 जनवरी रद्द।
- ट्रेन 22910 पुरी-वलसाड़ साप्ताहिक एक्सप्रेस 23 जनवरी को निरस्त।
इन ट्रेनों के फेरे बढ़ाए
- गाड़ी संख्या 02134 जबलपुर से बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन साप्ताहिक दिनांक 25 मार्च 2022 तक। ।
- गाड़ी संख्या 02133 बांद्रा टर्मिनस से जबलपुर स्पेशल ट्रेन साप्ताहिक दिनांक 26 मार्च 2022 तक ।
- गाड़ी संख्या 01665 रानी कमलापति से अगरतला स्पेशल ट्रेन साप्ताहिक 31 मार्च 2022 तक।
- गाड़ी संख्या 01666 अगरतला से रानी कमलापति स्पेशल ट्रेन साप्ताहिक 03 अप्रैल 2022 तक ।