भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। यात्रीगण (Indian Railways IRCTC) कृपया ध्यान दीजिए… मध्य प्रदेश के रेल यात्रियों (MP Rail Passengers) के लिए जरूरी खबर है। आज 22 फरवरी 2022 से श्री रामायण यात्रा ट्रेन सेवा ( Shri Ramayan Yatra Train) भारत दर्शन ट्रेन शुरू होगी और 7 मार्च को ग्वालियर पहुंचेगी।वही एक दर्जन ट्रेनों को 27 फरवरी तक रद्द कर दिया गया है। वही कुछ ट्रेनों को 14 मार्च तक निरस्त किया गया है।
Transfer: वन विभाग में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, 50 IFS अधिकारियों के तबादले, देखें लिस्ट
वही इंदौर से चलने वाली दो जोड़ी ट्रेनों में यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए स्थाई रूप से फर्स्ट एसी और थर्ड एसी कोच की फैसिलिटी दी जा रही है।ट्रेन नंबर 19333 इंदौर बीकानेर एक्सप्रेस में 26 फरवरी से और ट्रेन नंबर 19334 बीकानेर इंदौर एक्सप्रेस में 27 फरवरी से फर्स्ट एसी और थर्ड एसी का एक-एक ऐक्सट्रा कोच लगेगा। 19319-19320 वेरावल-इंदौर-वेरावल एक्सप्रेस में आज 22 से फर्स्ट एसी एवं थर्ड एसी का 1-1 अतिरिक्त कोच लगेगा।
यह भी पढ़े… MPTET Exam 2022: 5 मार्च से होगी परीक्षा, ये रहेंगे नियम, जानें कब मिलेगा Admit Card
इसके अलावा उत्कल और साउथ बिहार एक्सप्रेस चांपा और बिलासपुर स्टेशनों के बीच पैसेंजर बनकर चलने लगी है।सोमवार 21 से 26 फरवरी 18478 तक योगनगरी ऋषिकेश – पुरी उत्कल एक्सप्रेस चांपा – झारसुगुड़ा स्टेशन के मध्य पैसेंजर होकर रवाना हुई है। 26 फरवरी तक 13288 राजेंद्रनगर – दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस रायगढ़ – बिलासपुर स्टेशन के मध्य पैसेंजर बनकर चलेगी।वही 26 फरवरी 08738/08737 बिलासपुर – रायगढ़ पैसेंजर स्पेशल सोमवार 21 से 26 फरवरी तक 08264/08263 बिलासपुर – टिटलागढ़ पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
आज रवाना होगी भारत दर्शन ट्रेन
- यह ट्रेन आज 22 फरवरी 2022 को साबरमती स्टेशन से 1.00 बजे रवाना होकर, वड़ोदरा, गोधरा, मेघनगर, रतलाम, नागदा, उज्जैन, सीहोर, संत हिरदाराम नगर, विदिशा, गंजबासौदा, बीना, ललितपुर एवं झांसी स्टेशनों से होते हुए जाएगी। यहां से यात्री इस ट्रेन पर सवार हो सकेंगे।
- इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन (IRCTC) द्वारा चलाई जा रही भारत दर्शन यात्री स्पेशल ट्रेन 7 मार्च को ग्वालियर आएगी।
- 17 दिनों की इस यात्रा में अयोध्या, नंदीग्राम, जनकपुरी, सीतामढ़ी, वाराणसी, प्रयाग, श्रृंगवेरपुर, चित्रकूट, नासिक, हम्पी एवं रामेश्वरम के मंदिरों का दर्शन कराया जाएगा।इसके लिए यात्रियों को 16,065/- प्रति व्यक्ति (स्लीपर श्रेणी) का खर्च उठाना होगा।
- इसमें चाय, नाश्ता, दोपहर और रात का भोजन सहित यात्रियों को लॉज/डोरमेट्री/धर्मशाला में रात्रि विश्राम/स्नान की सुविधा और घूमने के लिए बस खर्च भी समाहित रहेगा।टिकिट शुल्क में ही यात्रियों को 4 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा भी शामिल रहेगा
ये ट्रेनें रहेंगी रद्द
- 26 फरवरी 08738/08737 बिलासपुर – रायगढ़ पैसेंजर स्पेशल और सोमवार 21 से 26 फरवरी तक 08264/08263 बिलासपुर – टिटलागढ़ पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
- 3) गाड़ी संख्या 20917/20918 इंदौर-पुरी-इंदौर सुपरफास्ट हमसफ़र साप्ताहिक एक्सप्रेस 22 फरवरी 2022 (मंगलवार) को और वापसी में गाड़ी संख्या 20918 पुरी से इंदौर सुपरफास्ट हमसफर एक्सप्रेस 24 फरवरी (गुरुवार) को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी। यह गाड़ी पश्चिम मध्य रेल के भोपाल और इटारसी स्टेशनों से होकर गुजरती है।
- गाड़ी संख्या 22909/22910 बलसाड़-पुरी-बलसाड़ साप्ताहिक एक्सप्रेस 24 फरवरी 2022 को और वापसी गाड़ी संख्या 22910 पुरी से बलसाड़ साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 27 फरवरी 2022 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी. यह गाड़ी पमरे (पश्चिम मध्य रेलवे) के भोपाल, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर और कटनी साउथ स्टेशनों से होकर गुजरती है.
- ट्रेन नंबर 19816 कोटा – मंदसौर एक्सप्रेस को सोमवार 21 फरवरी से 14 मार्च तक के लिए चित्तौडग़ढ़ से मंदसौऱ और ट्रेन नंबर 19815 मंदसौर – कोटा एक्सपे्रस को 21 फरवरी से 14 मार्च तक के लिए मंदसौर से चित्तौडग़ढ़ के बीच निरस्त कर दिया गया है।
- 2) गाड़ी संख्या 22169/22170 रानी कमलापति-संतरागाछी-रानी कमलापति सुपरफास्ट हमसफ़र साप्ताहिक एक्सप्रेस 23 फरवरी 2022 (बुधवार) को अपने प्रारंभिक स्टेशन रानी कमलापति स्टेशन से और वापसी में गाड़ी संख्या 22170 संतरागाछी से रानी कमलापति सुपरफास्ट हमसफर एक्सप्रेस संतरागाछी से 24 फरवरी गुरुवार को निरस्त रहेगी। यह गाड़ी पश्चिम मध्य रेल के रानी कमलापति स्टेशन से प्रारंभ/टर्मिनेट होकर विदिशा, बीना, सागर, दमोह एवं कटनी मुड़वारा स्टेशनों से होकर गुजरती है।
- नांदेड़- सांतरागाछी एक्सप्रेस सोमवार 21 फ़रवरी 2022 को रद्द। सांतरागाछी-नांदेड़ एक्सप्रेस 23 फरवरी 2022 बुधवार को रद्द।
- ट्रेन नंबर 05911 रतलाम – आगरा फोर्ट को रतलाम से चित्तौडग़ढ़ के बीच सोमवार 21 फरवरी से 14 मार्च तक के लिए निरस्त किया गया है।
- ट्रेन नंबर 19328 उदयपुर – सोमवार रतलाम को 21 फरवरी से 14 मार्च तक के लिए चित्तौडग़ढ़ से रतलाम और ट्रेन नंबर 19327 रतलाम – उदयपुर को 21 फरवरी से 14 मार्च तक के लिए रतलाम से चित्तौडग़ढ़ के बीच निरस्त किया गया है।