यात्री कृपया ध्यान दें! भोपाल-जबलपुर से चलने वाली ये ट्रेनें 30 जनवरी तक रद्द, जानें शेड्यूल

Pooja Khodani
Published on -
mp rail news

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। यात्री कृपया ध्यान दें मध्य प्रदेश (MP News) से होकर जाने वाले कई ट्रेनें सोमवार मंगलवार के साथ महीने के आखरी सप्तार में निरस्त रहेंगी, ऐसे में रेल यात्री ( Indian Railway Passengers) घर से निकलने या टिकिट बुक करवाने से पहले आईआरसीटीसी ( Indian Railways IRCTC) की वेबसाइट पर जाकर स्टेटस चेक कर लें। रेलवे ट्रैक पर प्री नॉन/नॉन इंटरलॉकिंग का काम के चलते इन ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। आज 24 जनवरी को रायगढ़-हजरत निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस  निरस्ती के चलते भोपाल नहीं आएगी।

कर्मचारियों के 18 महीने के पेंडिंग DA Arrear पर आई ताजा अपडेट, जल्द खाते में आएंगे 2 लाख!

भारतीय रेलवे ने दुर्ग-नवतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस, वलसाड़-पुरी-वलसाड़ एक्सप्रेस, बीकानेर-पुरी-बीकानेर एक्सप्रेस, दुर्ग-निजामुद्दीन-दुर्ग सुपरफास्ट हमसफर एक्सप्रेस, दुर्ग-कानपुर सेंट्रल-दुर्ग एक्सप्रेस ट्रेन को कुछ समय के लिए रद्द कर दिया है।वही रायगढ़-हजरत निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस, भोपाल-डॉ. अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस, दाहोद-भोपाल एक्सप्रेस केवल सोमवार को रद्द रहेंगी। रेल प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा NTES/139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी पता करके रेलवे स्टेशन पर पहुंचें।

मुख्यमंत्री शिवराज ने की बड़ी घोषणा, 386 गांवों को मिलेगा लाभ, 64 करोड़ की भी दी सौगात

गाड़ी संख्या 12409 रायगढ़-हजरत निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस सोमवार को रद्द रहेगी। यह भोपाल नहीं आएगी। गाड़ी संख्या 19324 भोपाल-डॉ. अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस सोमवार को प्रारंभिक स्टेशन भोपाल से निरस्त रहेगी। गाड़ी संख्या 19339 दाहोद-भोपाल एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन दाहोद से चलकर उज्जैन स्टेशन पर समाप्त होगी। यह उज्जैन-भोपाल के मध्य सोमवार को आंशिक निरस्त रहेगी, ऐसे में जिन्होंने बुकिंग की है उनका किराया वापस किया जाएगा, अधिक जानकारी के लिए रेलवे के हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क कर सकते है।

ये ट्रेनें आज रहेंगी कैंसिल

  • 3006 अमृतसर-हावड़ा मेल, 13152 जम्मू तवी-कोलकाता एक्सप्रेस, 13308 गंगा सतलुज एक्सप्रेस,15075 टनकपुर-सिंगरौली त्रिवेणी एक्सप्रेस और भोपाल से इंदौर के अंबेडकर नगर स्टेशन के बीच चलने वाली भोपाल-अंबेडकरनगर एक्सप्रेस आज सोमवार 24 जनवरी को रद्द रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 18201 दुर्ग-नवतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस 26-28 जनवरी और गाड़ी संख्या 18202 नवतनवा से दुर्ग एक्सप्रेस 28-30 जनवरी को प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी। यह गाड़ी पमरे के कटनी एवं सतना स्टेशनों से गुजरेगी।
  • गाड़ी संख्या 22169/22170 रानी कमलापति-संतरागाछी सुपरफास्ट हमसफर एक्सप्रेस 26-27 जनवरी, गाड़ी संख्या 18235 भोपाल बिलासपुर एक्सप्रेस 30 जनवरी और ट्रेन संख्या 18236 बिलासपुर भोपाल एक्सप्रेस 31 जनवरी तक निरस्त रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 22867 दुर्ग-निज़ामुद्दीन-दुर्ग सुपरफास्ट हमसफर एक्सप्रेस 25 और 28 जनवरी को, जबकि 22868 निज़ामुद्दीन से दुर्ग सुपरफास्ट हमसफर एक्सप्रेस 26 और 29 जनवरी को प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी। यह गाड़ी पमरे के कटनी मुड़वारा, दमोह एवं सागर स्टेशनों से होकर जाती है।
  • गाड़ी संख्या 20471 बीकानेर-पुरी-बीकानेर एक्सप्रेस 30 जनवरी, 20472 पुरी-बीकानेर साप्ताहिक एक्सप्रेस 26 जनवरी और 2 फरवरी को प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी। इसका रूट पमरे के सवाईमाधोपुर, कोटा, बारां, गुना, अशोक नगर, मुंगावली, सागर, दमोह एवं कटनी मुड़वारा स्टेशनों तक रहता है।
  • गाड़ी संख्या 18203 दुर्ग-कानपुर सेंट्रल-दुर्ग एक्सप्रेस 25-30 जनवरी, 18204 कानपुर सेंट्रल से दुर्ग एक्सप्रेस आज 24 जनवरी के साथ 26-31 जनवरी को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी। यह गाड़ी पमरे के कटनी, मैहर एवं सतना स्टेशनों से होकर जाती है।
  • गाड़ी संख्या 22909 वलसाड़-पुरी-वलसाड़ एक्सप्रेस 27 जनवरी, 22910 पुरी-वलसाड़ साप्ताहिक एक्सप्रेस 30 जनवरी को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी। यह गाड़ी पमरे के भोपाल, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर एवं कटनी साऊथ स्टेशनों से होकर जाती है।

About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News