भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। यात्रीगण कृपया ध्यान दीजिए… मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh Rail Passengers) के भोपाल-जबलपुर से जाने वाली कई ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है, इसके तहत भोपाल, जबलपुर, रीवा और शहडोल से होकर जाने वाली ट्रेनों को रद्द किया गया है। वही जबलपुर पुणे स्पेशल ट्रेन की समयावधि बढ़ा गई है, ऐसे में रेल यात्री ( Indian Railway Passengers) घर से निकलने या टिकिट बुक करवाने से पहले आईआरसीटीसी ( Indian Railways IRCTC) की वेबसाइट पर जाकर स्टेटस चेक कर लें।
कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 3% बढ़ाया, पेंशन में इजाफा, हाई पे स्केल का भी ऐलान
रेलवे बोर्ड ने मध्य प्रदेश जबलपुर से पुणे जाने पुणे स्पेशल ट्रेन की समयावधि बढ़ा दी है।अब जबलपुर से पुणे जाने वाली स्पेशल ट्रेन ट्रेन 02132 हर रविवार को जबलपुर से रवाना होगी। वहीं पुणे से जबलपुर आने वाली ट्रेन 02131 हर सोमवार को पुणे से चलेगी। यह ट्रेनें अब 27 मार्च 2022 तक चलेगी। इस दौरान ट्रेन के कुल नौ फेरे लगेंगे।इसके अलावा मडगांव से गोरखपुर के बीच चलाई जा रही एक स्पेशल ट्रेन 05030 जबलपुर के अलावा सतना और इटारसी स्टेशन पर भी रूकेगी।
शिवराज सरकार की बड़ी तैयारी, डाटाबेस सॉफ्टवेयर तैयार, गांवों को ऐसे मिलेगा लाभ
05030 मडगांव-गोरखपुर मध्य एक तरफा एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन में 14 शयनयान श्रेणी एवं 2 एसआरएलडी सहित कुल 16 कोच रहेंगे।यह गाड़ी रास्ते में करमाली, थिविम, सावंतवाड़ी रोड, कणकवली, रत्नागिरी, चिपलुन, रोहा, पनवेल, कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, खण्डवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज, वाराणसी, मऊ, भटनी एवं देवरिया सदर स्टेशनों पर रुकेगी।यह गाड़ी पूर्णतः आरक्षित है, अतः इनमें कन्फर्म टिकटधारी यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति है।
ये ट्रेनें 31 जनवरी तक रहेंगी कैंसिल
- गाड़ी संख्या 22169 रानी कमलापति-संतरागाछी सुपरफास्ट हमसफर एक्सप्रेस आज गणतंत्र दिवस 26 जनवरी (republic day 26 January 2022) को निरस्त की गई है, वही 22170 सतरागाछी-रानी कमलापति सुपरफास्ट हमसफर एक्सप्रेस 27 जनवरी को निरस्त रहेगी।
- गाड़ी संख्या 18201 दुर्ग-नवतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस आज 26-28 जनवरी और गाड़ी संख्या 18202 नवतनवा से दुर्ग एक्सप्रेस 28-30 जनवरी को प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी। यह गाड़ी पमरे के कटनी एवं सतना स्टेशनों से गुजरेगी।
- भोपाल बिलासपुर एक्सप्रेस शनिवार से 31 जनवरी तक 10 दिन के बीच रद्द रहेगी।18235 भोपाल बिलासपुर एक्सप्रेस 30 जनवरी तक रद्द कर ।ट्रेन संख्या 18236 बिलासपुर भोपाल एक्सप्रेस 31 जनवरी तक निरस्त ।
- गाड़ी संख्या 22169/22170 रानी कमलापति-संतरागाछी सुपरफास्ट हमसफर एक्सप्रेस आज 26 और गुरुवार 27 जनवरी, गाड़ी संख्या 18235 भोपाल बिलासपुर एक्सप्रेस 30 जनवरी और ट्रेन संख्या 18236 बिलासपुर भोपाल एक्सप्रेस 31 जनवरी तक निरस्त रहेगी।
- गाड़ी संख्या 22867 दुर्ग-निज़ामुद्दीन-दुर्ग सुपरफास्ट हमसफर एक्सप्रेस 28 जनवरी को, जबकि 22868 निज़ामुद्दीन से दुर्ग सुपरफास्ट हमसफर एक्सप्रेस आज 26 और 29 जनवरी को प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी। यह गाड़ी पमरे के कटनी मुड़वारा, दमोह एवं सागर स्टेशनों से होकर जाती है।
- ट्रेन नंबर 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस 31 जनवरी तक ।ट्रेन नंबर 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस 30 जनवरी तक रद्द
- ट्रेन नंबर 08740/08739 बिलासपुर-शहडोल-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल भी रद्द रहेगी।
- गाड़ी संख्या 20471 बीकानेर-पुरी-बीकानेर एक्सप्रेस 30 जनवरी, 20472 पुरी-बीकानेर साप्ताहिक एक्सप्रेस आज 26 जनवरी और 2 फरवरी को प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी। इसका रूट पमरे के सवाईमाधोपुर, कोटा, बारां, गुना, अशोक नगर, मुंगावली, सागर, दमोह एवं कटनी मुड़वारा स्टेशनों तक रहता है।
- गाड़ी संख्या 18203 दुर्ग-कानपुर सेंट्रल-दुर्ग एक्सप्रेस 30 जनवरी, 18204 कानपुर सेंट्रल से दुर्ग एक्सप्रेस आज 26-31 जनवरी को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी। यह गाड़ी पमरे के कटनी, मैहर एवं सतना स्टेशनों से होकर जाती है।
- गाड़ी संख्या 22909 वलसाड़-पुरी-वलसाड़ एक्सप्रेस 27 जनवरी । 22910 पुरी-वलसाड़ साप्ताहिक एक्सप्रेस 30 जनवरी को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी। यह गाड़ी पमरे के भोपाल, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर एवं कटनी साऊथ स्टेशनों से होकर जाती है।