MP रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर, 1 से 14 मार्च तक ये ट्रेनें रद्द, इनका रूट बदला, देखें शेड्यूल

Pooja Khodani
Published on -
mp rail news

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के रेल यात्रियों के लिए काम की खबर है। 1 से 14 मार्च के बीच कई एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द किया गया है। वही कई गाडियों के रूट में भी बदलाव किया गया है।  गाड़ी संख्या 22983/22984 कोटा-इंदौर-कोटा सुपरफास्ट एक्सप्रेस 8 मार्च तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।गाड़ी संख्या 19341 नागदा-बीना एक्सप्रेस 13 मार्च तक और गाड़ी संख्या 19342 बीना-नागदा एक्सप्रेस 14 मार्च तक निरस्त रहेगी।वही गाड़ी संख्या 12198/12197 ग्वालियर-भोपाल-ग्वालियर इंटरसिटी एक्सप्रेस 13 मार्च तक ग्वालियर-गुना-ग्वालियर के मध्य चलेगी।

सरकारी नौकरी 2022: 1141 पदों पर निकली बंपर भर्ती, अच्छी मिलेगी सैलरी, जानें आयु-पात्रता

इसके अलावा  गुना-भोपाल-गुना के मध्य यह आंशिक निरस्त रहेगी।गाड़ी संख्या 11118 प्रयागराज छिवकी-इटारसी एक्सप्रेस 1 मार्च को प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।गाड़ी संख्या 14813 जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस 8 मार्च तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने परिवर्तित मार्ग वाया कोटा, नागदा, संत हिरदाराम नगर (बैरागढ़), भोपाल होकर चलेगी।9 मार्च तक गाड़ी संख्या 14814 भोपाल-जोधपुर एक्सप्रस परिवर्तित मार्ग वाया भोपाल, संत हिरदाराम नगर, नागदा, कोटा होकर गंतव्य को जाएगी।यात्रियों को सलाह दी जाती है कि रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस/139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी ली जा सकती है।

वही गाड़ी संख्या 22169 रानी कमलापति-संतरागाछी सुपरफास्ट हमसफर एक्सप्रेस 2 मार्च को तथा गाड़ी संख्या 22170 संतरागाछी-रानी कमलापति सुपरफास्ट हमसफर एक्सप्रेस 3 मार्च को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।गाड़ी संख्या 22909 बलसाड़-पुरी एक्सप्रेस 3 मार्च को तथा गाड़ी संख्या 22910 पुरी-बलसाड़ एक्सप्रेस 6 मार्च को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।गाड़ी संख्या 20471 बीकानेर-पुरी साप्ताहिक एक्सप्रेस (वाया गुना-मुंगावली-सागर) 6 मार्च तथा गाड़ी संख्या 20472 पुरी-बीकानेर साप्ताहिक एक्सप्रेस (वाया सागर-मुंगावली-गुना) 9 माार्च अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।

जल्द ही शुरू होंगी इंदौर – हैदराबाद में flybig की सेवाएं, जाने टिकट के दाम और अन्य जानकारी

वही छत्तीसगढ़ की बात करें तो दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर रेल मंडल के छुलहा-अनूपपुर सेक्शन में तीसरी लाइन के विद्युतीकरण कार्य के कारण चलते आज 28 फरवरी से 9 मार्च तक अंबिकापुर-दुर्ग, दुर्ग-अंबिकापुर, बिलासपुर-चिरमिरी, चिरमिरी-बिलासपुर आदि ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है।28 फरवरी से 8 मार्च तक बिलासपुर- चिरमिरी एक्सप्रेस, 1 से 9 मार्च तक चिरमिरी-बिलासपुर एक्सप्रेस, 28 फरवरी से 8 मार्च तक गाड़ी संख्या 18241 दुर्ग-अंबिकापुर, 1 से 9 मार्च तक गाड़ी संख्या 18242 अंबिकापुर-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

अब जबलपुर में रूक सकेगी 24 कोच वाली ट्रेन

जबलपुर रेल मंडल 1 मार्च से मदनमहल रेलवे स्टेशन में यात्री ट्रेनों की संख्या बढ़ाने जा रहा है, इसके लिए पिछले तीन माह से बंद प्लेटफार्म 2 को नए स्वरूप में शुरू किया जाएगा, जिसे बाद यह 4 प्लेटफॉर्म होंगे और 24 कोच वाली भी ट्रेनें आसानी से रूक सकेंगी।इसमें मदनमहल से जबलपुर जाने वाली ट्रेनों में इंदौर-जबलपुर ओवरनाइट एक्सप्रेस, पटना जनता एक्सप्रेस, श्रीधाम एक्सप्रेस, नैनपुर-जबलपुर एक्सप्रेस, अधारताल इंटरसिटी, महानगरी सुपरफास्ट, अमरकंटक एक्सप्रेस शामिल है।वही मदनमहल से इटारसी जाने वाली ट्रेनों में हबीबगंज जनशताब्दी एक्सप्रेस, इटारसी एक्सप्रेस, विंध्याचल एक्सप्रेस, पुणे व्हीकली स्पेशल, हबीबगंज इंटर सिटी, कटनी-इटारसी मेमू, जबलपुर-इंदौर ओवरनाइट शामिल है।

छग की ये 7 ट्रेनें भी रद्द

  • 2-4 मार्च को दुर्ग से रवाना होने वाली दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस।
  • 4-6 मार्च को नौतनवा से रवाना होने वाली नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस।
  • 1-8 मार्च को दुर्ग से रवाना होने वाली दुर्ग-जम्मूतवी एक्सप्रेस।
  • 3-10 मार्च को जम्मूतवी से रवाना होने वाली जम्मूतवी-दुर्ग एक्सप्रेस।
  • 1-6-8 मार्च को दुर्ग से रवाना होने वाली दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस।
  • 2-7-9 मार्च को कानपुर से रवाना होने वाली कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस।
  • 1-4-8 मार्च को दुर्ग से रवाना होने वाली दुर्ग-निजामुद्दीन एक्सप्रेस।
  • 2-5-9 मार्च को निजामुद्दीन से रवाना होने वाली निजामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस।
  • 28 फरवरी से 8 मार्च तक दुर्ग से रवाना होने वाली दुर्ग-अंबिकापुर एक्सप्रेस।
  • 1-9 मार्च तक अंबिकापुर से रवाना होने वाली अंबिकापुर-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News