भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (MP News) के रेल यात्रियों (Indian Railways IRCTC) के लिए काम की खबर है। भोपाल से होकर जाने वाली 9 ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है। रेलवे ट्रैक पर दोहरीकरण और नॉन इंटरलॉकिंग के काम के चलते पश्चिम मध्य रेलवे (Western Central Railway) ने कई ट्रेनों में बदलाव किया है। इसके तहत 27 दिसंबर को भोपाल से गुजरने वाली 9 ट्रेनों को डायवर्ट और कुछ ट्रेनों को निरस्त किया है।
इन ट्रेनों में बदलाव
- 27 दिसंबर को ब्लॉक स्थिति में बीना स्टेशन से गुजरने वाली ट्रेन संख्या 12002 नई दिल्ली-रानी कमलापति शताब्दी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया आगासोद-मालखेड़ी-बीना होकर आखिरी स्टेशन तक जाएगी।
- ट्रेन संख्या 19168 वाराणसी जंक्शन-अहमदाबाद साबरमती एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया आगासोद-महादेवखेड़ी-गुना होकर आखिरी स्टेशन तक जाएगी।
- 27 दिसंबर को बीना स्टेशन से गुजरने वाली ट्रेन संख्या 12645 एर्नाकुलम-हजरत निजामुद्दीन मिलेनियम एक्सप्रेस, 12807 विशाखापत्तनम-हजरत निजामुद्दीन समता एक्सप्रेस, 12651 मदुरै-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया बीना-महादेवखेड़ी-आगासोद होकर मंजिल तक जाएगी।
- ट्रेन संख्या 12782 हजरत निजामुद्दीन-मैसूर एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 20104 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस झांसी मण्डल में विनियमित कर चलाई जाएगी।
- ट्रेन संख्या 11077 पुणे-जम्मूतवी झेलम एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 12137 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-फिरोजपुर कैंट पंजाब मेल भोपाल मण्डल में रेगुलेट रहेंगी।
- ट्रेन संख्या 01665 रानी कमलापति-अगरतला साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल 6 जनवरी को, गाड़ी संख्या 01666 अगरतला-रानी कमलापति साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल 9 जनवरी को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
- गाड़ी संख्या 11117 इटारसी-प्रयागराज छिवकी एक्सप्रेस 1 जनवरी से 10 जनवरी तक इटारसी-कटनी के बीच और गाड़ी संख्या 11118 प्रयागराज छिवकी-इटारसी एक्सप्रेस 2 जनवरी से 11 जनवरी तक कटनी-इटारसी के मध्य चलेगी एवं कटनी-प्रयाराज छिवकी-कटनी के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी।
ये ट्रेनें भी रहेंगी रद्द और परिवर्तन
- 03315 कटिहार-समस्तीपुर का परिचालन ।03316 समस्तीपुर-कटिहार का परिचालन 24 दिसंबर से 28 दिसंबर तक
- 05263 कटिहार-समस्तीपुर। 05264 समस्तीपुर-कटिहार का परिचालन 26.12.2021 से 28 दिसंबर तक
- 05275 सहरसा-समस्तीपुर। 05276 समस्तीपुर-सहरसा का परिचालन 24 दिसंबर से 26 दिसंबर तक।
- 05291 सहरसा-समस्तीपुर ।05292 समस्तीपुर-सहरसा का परिचालन 24 दिसंबर से 26 दिसंबरतक
- 05277 सहरसा-समस्तीपुर । 05278 समस्तीपुर-सहरसा का परिचालन 24 दिसंबर से 26 दिसंबर तक
- 15713 कटिहार-पटना एक्सप्रेस ।15714 पटना-कटिहार एक्सप्रेस का परिचालन 26 दिसंबर ।
- 15909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस का परिचालन 25 दिसंबर।
- 28181 टाटा-कटिहार एक्सप्रेस ।28182 कटिहार-टाटा एक्सप्रेस का परिचालन 26 दिसंबर।
- 15484 दिल्ली-अलीपुरद्वार एक्सप्रेस का परिचालन 25 दिसंबर ।
- 13163 सियालदह-सहरसा एक्सप्रेस का परिचालन 25 दिसंबर को। 13164 सहरसा-सियालदह एक्सप्रेस का परिचालन 26 दिसंबर।
- 25 दिसंबर को नई दिल्ली से प्रस्थान करने वाली 12424 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया दानापुर-पटना-मोकामा-किउल-मालदा टाउन के रास्ते जाएगी। इस दिन यह ट्रेन पाटलिपुत्र के बदले पटना स्टेशन पर रूकेगी।
- 25 दिसंबर को उदयपुर सिटी से प्रस्थान करने वाली 19601 उयपुर सिटी-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया खगड़िया-मानसी-सहरसा- पूर्णिया-कटिहार के रास्ते जाएगी।
- 25 दिसंबर को नाहरलगुन से प्रस्थान करने वाली 22411 नाहरलगुन-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया कटिहार-पूर्णिया-सहरसा-मानसी के रास्ते जाएगी।
- 26 दिसंबर को किशनगंज से प्रस्थान करने वाली 15715 किशनगंज-अजमेर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया मालदा टाउन-किउल-पटना-पाटलिपुत्र-परमानंदपुर के रास्ते जाएगी।
- 26 दिसंबर को 12869 मुंबई-हावड़ा एक्सप्रेस।26 दिसंबर व दो जनवरी 22910 पुरी-बलसाड एक्सप्रेस।26 दिसंबर को पुणे से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22844 पटना-बिलासपुर एक्सप्रेस।
- 27 दिसंबर को 12767 नांदेड़-संतरागाछी एक्सप्रेस।26 व 27 दिसंबर को 12811 कुर्ला-हटिया एक्सप्रेस।
- 29 दिसंबर को 12768 संतरागाछी-नांदेड़ एक्सप्रेस।29 दिसंबर को 20472 पुरी-बीकानेर एक्सप्रेस।
- 28 दिसंबर को 20917 इंदौर-पुरी समरसता एक्सप्रेस।28 दिसंबर को 22866 पुरी-कुर्ला एक्सप्रेस।
- 30 दिसंबर को 20918 पुरी-इंदौर समरसता एक्सप्रेस। 30 दिसंबर को 22909 बलसाड-पुरी एक्सप्रेस।30 दिसंबर को 22865 कुर्ला-पुरी एक्सप्रेस।