भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश को साल 2022 में नए ट्रेनों (Madhya Pradesh Rail News 2022) की सौगात मिली है।मध्य प्रदेश के विंध्य और महाकौशल क्षेत्र को केंद्र सरकार (Central Government) की ओर से बड़ी सौगात मिली है। मध्य प्रदेश को भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से ट्रेन नं. 02195 रानी कमलापति- रीवा, ट्रेन नं. 02196 रीवा-रानी कमलापति साप्ताहिक सुपरफास्ट ट्रेनों एवं ट्रेन नं 05713 जबलपुर-नेनपुर पैसेंजर ट्रेन का सौगात मिली है। इससे विंध्य और महाकौशल के जिलों को लाभ मिलेगा।
MP Weather: नए पश्चिमी विक्षोभ से बदलेगा मौसम, इन जिलों में शीतलहर का अलर्ट, कई राज्यो में बारिश-बर्फबारी
दरअसल, शनिवार को केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने वर्चुअल माध्यम से भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से ट्रेन नं. 02195 रानी कमलापति- रीवा, ट्रेन नं. 02196 रीवा-रानी कमलापति साप्ताहिक सुपरफास्ट ट्रेनों एवं ट्रेन नं 05713 जबलपुर-नेनपुर पैसेंजर ट्रेन का शुभारंभ किया। रानी कमलापति स्टेशन से चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।रीवा-रानी कमलापति साप्ताहिक सुपरफास्ट ट्रेन कमलापति स्टेशन से रीवा तक 9 स्टेशनों को कवर करेगी। इन नई ट्रेन सेवाओं के आरंभ से सतना, मैहर, कटनी, मुढवारा, दमोह, सागर, बीना, विदिशा क्षेत्रों का उत्तरोतर विकास होगा एवं इन क्षेत्रों के जनता, विद्यार्थी, व्यापार एवं पर्यटन को लाभ होगा।
वहीं यात्रियों की सुगम रेल यात्रा के लिये जबलपुर-नेनपुर पैसेंजर ट्रेन को बहाल किया गया है।जबलपुर-नेनपुर पैसेंजर ट्रेन कुल 19 स्टेशनों को कवर करेगी।विंध्य एवं महाकौशल क्षेत्र में साप्ताहिक सुपरफास्ट एवं पेसेंजर ट्रेनों के शुभारंभ से पहले चिकित्सा शिक्षा मंत्री सारंग ने रानी कमलापति स्टेशन का भोपाल डीआरएम सौरभ बंदोपाध्याय के साथ अवलोकन किया। रीवा-रानी कमलापति साप्ताहिक सुपरफास्ट ट्रेनों एवं जबलपुर-नेनपुर पैसेंजर ट्रेन के शुभारंभ कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल, केंद्रीय राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम, भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा वर्चुअल शामिल हुई।
कर्मचारियों को जल्द मिलेगा तोहफा! मार्च में बढ़ सकती है ब्याज दरें-पेंशन, जानें EPFO की नई अपडेट
केंद्रीय रेल मंत्री वैष्णव ने कहा कि केन्द्र सरकार हर क्षेत्र की समस्याओं को विचार में रखते हुए समाजोन्मुखी निर्णय ले रही है। यह अत्यंत सौभाग्य का विषय है कि जैसे-जैसे कोरोना की स्थिति बदलने के साथ ही भारतीय रेलवे भी यथासंभव सभी की भावनाओं को शामिल करते हुए एवं हर क्षेत्र की समस्याओं को विचार में रखते हुए समाजोन्मुखी निर्णय ले रही है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी विज़न को पूरा करने के लिये हमारा प्रयास है।
चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के नेतृत्व में आज प्रदेश को बड़ी सौगात मिली है। विंध्य क्षेत्र में रेल कनेक्टिविटी की बहुत आवश्यकता थी। मेरे विधानसभा क्षेत्र में निवासरत विंध्य के लोगों ने भी रीवांचल जैसी एक और ट्रेन की मांग की थी। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं रेल मंत्री वैष्णव का आभार और धन्यवाद व्यक्त किया।